A
Hindi News पैसा गैजेट Smart Watch : फॉसिल आज लॉन्च करेगा जेन 6 स्मार्टवॉच, जबर्दस्त हैं इसके फीचर्स

Smart Watch : फॉसिल आज लॉन्च करेगा जेन 6 स्मार्टवॉच, जबर्दस्त हैं इसके फीचर्स

अमेरिकी फैशन ब्रांड फॉसिल स्मार्टवॉच की अपनी विस्तृत श्रृंखला का विस्तार करने जा रहा है।

<p>Smart Watch</p>- India TV Paisa Image Source : ANDROIDPOLICE Smart Watch

सैन फ्रांसिस्को। अमेरिकी फैशन ब्रांड फॉसिल स्मार्टवॉच की अपनी विस्तृत श्रृंखला का विस्तार करने जा रहा है। कंपनी 30 अगस्त को वैश्विक स्तर पर फॉसिल जेन 6 स्मार्टवॉच को लॉन्च करने जा रही है। गिज्मो चाइना के मुताबिक, कंपनी ने लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है और एक टीजर वीडियो भी पोस्ट किया है।

टीजर वीडियो में स्मार्टवॉच के निचले और दाहिने हिस्से को दिखाया गया है। इसके डायल पर मैट फिनिश के साथ इसकी मजबूत बिल्ट साफ दिखाई दे रही है। इसमें पीछे की तरफ हार्ट-रेट मॉनिटर है और दाईं ओर तीन बटन हैं। इसके अलावा, टीजर वीडियो में वीडियो के अंत में फास्ट चाजिर्ंग सपोर्ट की ओर इशारा करते हुए एक फास्ट-चाजिर्ंग ब्रांडिंग दिखाई गई है।

कथित तौर पर, आगामी फॉसिल जेन 6 स्मार्टवॉच में एसपीओ 2 सेंसर और बिल्ट-इन जीपीएस कनेक्टिविटी जैसी अन्य प्रमुख विशेषताएं होंगी। मौजूदा फॉसिल जेन 5 में एमोलेड पैनल के साथ 1.28-इंच का है। इसमें 316 गुणा 416 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 328 पीपीआई है। स्मार्टवॉच का एलटीआई वैरिएंट 4जी कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें एनएफसी, जीबीएस सपोर्ट है। डिवाइस में 5 मीटर पानी प्रतिरोध है और चुंबकीय चार्जिंग तकनीक का समर्थन करता है।

पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां

पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव

पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां

पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव

Latest Business News