A
Hindi News पैसा गैजेट इसी महीने लॉन्‍च हुए मोटो G6 पर पा सकते हैं 7700 रुपए की छूट, ये है तरीका

इसी महीने लॉन्‍च हुए मोटो G6 पर पा सकते हैं 7700 रुपए की छूट, ये है तरीका

मोटोरोला ने अपने लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन मोटो जी6 को इसी महीने बाजार में उतारा है। लेकिन मात्र 15 दिनों के भीतर ही यह लेटेस्‍ट फोन कम कीमत में उपलब्‍ध हो गया है। यह फोन मोटो हब के साथ अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध है।

<p>moto</p>- India TV Paisa moto

नई दिल्‍ली। मोटोरोला ने अपने लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन मोटो जी6 को इसी महीने बाजार में उतारा है। लेकिन मात्र 15 दिनों के भीतर ही यह लेटेस्‍ट फोन कम कीमत में उपलब्‍ध हो गया है। यह फोन मोटो हब के साथ अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध है। अमेजन पर एक खास एक्‍सेंज ऑफर के तहत आपको इस फोन पर 7700 रुपए से अधिक की छूट पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा आप बिना एक्‍सचेंज के भी अपने फोन पर 2000 रुपए बचा सकते हैं।

अमेजन की वेबसाइट पर इस फोन को लिस्‍ट किया है, जिसमें कई सारे ऑफर्स की जानकारी दी गई है। कंपनी के मुताबिक मोटो जी6 के 64 जीबी के स्‍टोरेज वेरिएंट की मूल कीमत 17999 रुपए है, जबकि अमेजन पर यह 2000 रुपए सस्‍ता यानि 15999 रुपए में मिल रहा है। इसका 32 जीबी के वेरिएंट की मूल कीमत 15999 रुपए है, जबकि अमेजन पर यह 13999 रुपए में उपलब्‍ध है। वहीं यदि आप किसी अन्‍य स्‍मार्टफोन के एक्‍सचेंज के साथ अपने इस नए फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको 7737 रुपए की छूट मिल सकती है। बता दें कि यह छूट अधिकतम है, आपके मोबाइल के वेरिएंट और उम्र के अनुसार कीमत कम भी हो सकती है।

मोटो जी6 के स्‍पेसिफिकेशंस बात करें तो फोन में 5.7 इंच का डिस्‍प्‍ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है, 3 जीबी रैम वाले फोन में 32 जीबी स्टोरेज है और 4 जीबी रैम वाले फोन में 64 जीबी स्टोरेज है। फोन में माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा भी दी गई है जिसमें अधिकतम 256 जीबी का कार्ड लग सकता है। इसमें 12 और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इस फोन में भी फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया हुआ है।

Latest Business News