A
Hindi News पैसा गैजेट Google ने लॉन्च किया पिक्सल बड्स A-सीरीज, एप्पल एयरपॉड्स से हैं बहुत सस्ते

Google ने लॉन्च किया पिक्सल बड्स A-सीरीज, एप्पल एयरपॉड्स से हैं बहुत सस्ते

गूगल ने सिर्फ 7228.04 रुपये में अपने नए टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स का अनारवण किया है।

<p>Google ने लॉन्च किया...- India TV Paisa Image Source : FILE Google ने लॉन्च किया पिक्सल बड्स A-सीरीज, एप्पल एयरपॉड्स से हैं बहुत सस्ते

सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर पर दुर्घटनावश पिक्सल बड्स ए-सीरीज की घोषणा करने के बाद अब गूगल ने सिर्फ 7228.04 रुपये में अपने नए टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स का अनारवण किया है। पिक्सल बड्स ए-सीरीज फिलहाल अमेरिका और कनाडा में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जिसे ग्राहकों को 17 जून तक पहुंचाया जाएगा।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है, "स्पीकर की क्षमताओं का पूरा लाभ उठाने के लिए एक बेहतरीन सील काफी जरूरी है, खासकर कम फ्रिक्वेंसी में इसकी आवश्यकता पड़ती है।"

इसमें आगे कहा गया, '' हमने पिक्सेल बड्स ए-सीरीज को कोमल सील के साथ सुरक्षित रूप से फिट करने के लिए हजारों कानों को स्कैन किया है। लंबी समयावधि के साथ फिट को आरामदायक बनाए रखने के लिए एक स्थानिक वेंट लगाया गया है, जो इन-ईयर दबाव को कम करता है।''

नए पिक्सेल बड्स ए-सीरीज को एडेप्टिव साउंड के साथ पेश किया गया है, जो परिवेश के आधार पर वॉल्यूम को बढ़ाती या घटाती है।

पिक्सेल बड्स ए-सीरीज को एक बार चार्ज पर पांच घंटे तक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है । चाजिर्ंग केस के साथ यह चौबीसो घंटे इस्तेमाल के लिए रेडी रहता है। और अगर आप इसे सिर्फ 15 मिनट के लिए चार्ज करते हैं, तो तीन घंटे तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

किसी भी सवाल को पूछने, ट्रांसलेशन और नोटिफिकेशन को पढ़ने के लिए यूजर्स को सिर्फ ओके गूगल या हेय गूगल कहना होगा।

Latest Business News