A
Hindi News पैसा गैजेट 2000 रुपए सस्ता हुआ Honor 8 Lite स्‍मार्टफोन, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से है लैस

2000 रुपए सस्ता हुआ Honor 8 Lite स्‍मार्टफोन, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से है लैस

ऑनर ने अपने Honor 8 Lite (64GB) की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती की है। अब यह स्‍मार्टफोन 15,999 रुपए में बिक्री के लिए ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।

2000 रुपए सस्ता हुआ Honor 8 Lite स्‍मार्टफोन, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से है लैस- India TV Paisa 2000 रुपए सस्ता हुआ Honor 8 Lite स्‍मार्टफोन, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से है लैस

नई दिल्‍ली। ऑनर ने अपने Honor 8 Lite (64GB) की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती की है। आपको बता दें कि Huawei की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने इस स्‍मार्टफोन के 64GB वैरिएंट को मई में 17,999 रुपए में लॉन्च किया था। कीमतों में कटौती के बाद अब Honor 8 Lite स्‍मार्टफोन 15,999 रुपए में बिक्री के लिए ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। ये स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ आता है।

Honor 8 Lite के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Honor 8 Lite में 5.2 इंच का फुल HD 2.5D कर्व्ड डिसप्‍ले है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सेल्स है। ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Huawei हाईसिलिकॉन किरिन 655 प्रोसेसर और ARM माली-T830 MP2 GPU पर चलता है। इसमें 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। Honor 8 Lite स्‍मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ EMUI 5.0 लाइट पर आधारित है।

Honor 8 Lite का कैमरा और बैटरी

Honor 8 Lite में 12MP का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ और 8MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें 3000mAh की लीथियम-पॉलिमर नॉन-रिमूवेबल बैटरी है, जिसके संदर्भ में कंपनी का दावा है कि इसमें 21 घंटे की टॉकटाइम क्षमता और 627 घंटे इसका स्टैंडबाय टाइम 3G नेटवर्क पर है। फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा फोन के बैक पैनल में दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई(802.11 b/g/n), वाई-फाई हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 4.1 और माइक्रो USB पोर्ट है। इसके अलावा, इसमें एक्सेलरोमीटर, जाइरो सेंसर और जियोमैग्नेटिक सेंसर्स भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : लॉन्‍च हुआ Xiaomi के Mi Note 3 का सस्‍ता वैरिएंट, डुअल कैमरे से लैस इस स्‍मार्टफोन की कीमत है 19,500 रुपए

यह भी पढ़ें : Apple ने iPhone X पर रिटेलर मार्जिन में 31% की कटौती की, कई रिटेलर्स नए ऑर्डर लेना बंद किए

Latest Business News