A
Hindi News पैसा गैजेट HTC ने भारतीय बाजार में उतारे Desire 12 और Desire 12+, ये है कीमत

HTC ने भारतीय बाजार में उतारे Desire 12 और Desire 12+, ये है कीमत

ताइवान की कंपनी एचटीसी ने भारत में अपने दो दमदार स्‍मार्टफोन पेश कर दिए हैं। ये फोन हैं Desire 12 और Desire 12+, एचटीसी डिज़ायर 12 की भारत में कीमत 15,800 रुपए है।

<p>HTC</p>- India TV Paisa HTC

नई दिल्‍ली। ताइवान की कंपनी एचटीसी ने भारत में अपने दो दमदार स्‍मार्टफोन पेश कर दिए हैं। ये फोन हैं Desire 12 और Desire 12+, एचटीसी डिज़ायर 12 की भारत में कीमत 15,800 रुपए है। वहीं  HTC Desire 12+ की भारतीय बाज़ार में कीमत 19,790 रुपए रखी गई है।  HTC Desire 12, 12+ की सबसे बड़ी खासियत 18:9 डिस्प्ले, ड्यूरेबल अर्किलिक ग्लास बैक है। डिज़ायर 12+ में डुअल रियर कैमरा सेटअप, फ्रंट कैमरे पर एलईडी फ्लैश है। फोन की बिक्री इसी महीने से शुरू हो जाएगी। दोनों स्मार्टफोन एचटीसी इंडिया स्टोर को गुरुवार से प्री-ऑर्डर किए जा सकेंगे। स्मार्टफोन की सेल 11 जून से शुरू हो जाएगी। कंपनी ने हालांकि, किसी भी लॉन्च ऑफर के बारे में नहीं बताया है।

HTC Desire 12 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का एचडी आपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। फोन में मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन 2 जीबी व 3 जीबी रैम विकल्प और 16 जीबी व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जाना संभव है। कैमरे की बात करें तो डिज़ायर 12 में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। साथ ही सेल्फी सेंसर, फेस अनलॉक डिटेक्शन के साथ दिया गया है। फोन में 2730 एमएएच की बैटरी मौज़ूद है।

वहीं एचटीसी डिज़ायर 12+ एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.99 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर काम करता है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 3 जीबी रैम। स्टोरेज को बढ़ाया जाना संभव है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल कैमरे की जुगलबंदी की गई है। सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें फेस अनलॉक डिटेक्शन भी है। फोन में 2956 एमएएच की बैटरी है।

Latest Business News