Hindi NewsपैसागैजेटHuawei ने लॉन्च किया वाई7 प्राइम स्मार्टफोन, इसमें है एंड्रॉयड नॉगेट के साथ दमदार रैम
Huawei ने लॉन्च किया वाई7 प्राइम स्मार्टफोन, इसमें है एंड्रॉयड नॉगेट के साथ दमदार रैम
चाइनीज टेक्नोलॉजी दिग्गज Huawei ने अपना नया स्मार्टफोन वाई7 प्राइम लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन को हांगकांग के बाजार में लॉन्च किया है।
Huawei ने लॉन्च किया वाई7 प्राइम स्मार्टफोन, इसमें है एंड्रॉयड नॉगेट के साथ दमदार रैम
Sachin ChaturvediPublished : Jun 08, 2017 05:04 pm ISTUpdated : Jun 08, 2017 05:04 pm IST
नई दिल्ली। चाइनीज टेक्नोलॉजी दिग्गज Huawei ने अपना नया स्मार्टफोन वाई7 प्राइम लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन को हांगकांग के बाजार में लॉन्च किया है। वाइ7 प्राइम स्मार्टफोन को कंपनी चीन में इंजॉय 7 के नाम से लॉन्च कर चुकी है। इस फोन की कीमत की बात की जाए तो यह 1,880 हॉंगकॉंग डॉलर (करीब 15,500 रुपए) में लॉन्च किया गया है।