A
Hindi News पैसा गैजेट 21 फरवरी को लॉन्‍च होगा हुवावे का शानदार फोन Honor V9, 6GB रैम और 12MP डुअल रियर से है लैस

21 फरवरी को लॉन्‍च होगा हुवावे का शानदार फोन Honor V9, 6GB रैम और 12MP डुअल रियर से है लैस

हुवावे ने सोशल मीडिया साइट वीबो पर टीजर जारी करके बताया है कि Honor V9 स्‍मार्टफोन 21 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।

21 फरवरी को लॉन्‍च होगा हुवावे का शानदार फोन Honor V9, 6GB रैम और 12MP डुअल रियर से है लैस- India TV Paisa 21 फरवरी को लॉन्‍च होगा हुवावे का शानदार फोन Honor V9, 6GB रैम और 12MP डुअल रियर से है लैस

नई दिल्‍ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे जल्द ही घरेलू मार्केट में Honor V9 स्‍मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। हुवावे ने सोशल मीडिया साइट वीबो पर टीजर जारी करके बताया है कि Honor V9 स्‍मार्टफोन 21 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक टीजर से पता चला है कि Honor V9 में दो रियर कैमरे होंगे। अभी स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें : लॉन्‍च हुआ Huawei Honor 6X, दो रियर कैमरे वाला यह स्‍मार्टफोन है सबसे सस्‍ता

लीक हुए फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • टीना लिस्टिंग के मुताबिक, Honor V9 में 5.7 इंच का क्वाडएचडी 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है।
  • इसमें ऑक्टा-कोर किरिन 960 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम होगा।
  • इनबिल्ट स्टोरेज 128GB होगी और यह स्‍मार्टफोन 128GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा।
  • जानकारी के मुताबिक, यह एंड्रॉयड नूगा पर आधारित EMUI 5.0 पर चलेगा।

ये हैं भारत के सबसे तेज प्रोसेसर वाले फोन

smartphone processor

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • इस डुअल सिम फोन में 12MP के दो रियर कैमरे होंगे जो डुअल-टोन LED फ्लैश और लेजर ऑटो फोकस से लैस होंगे।
  • इसके फ्रंट कैमरे का सेंसर 8MP का होगा।
  • हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा और 3900 mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

यह भी पढ़ें : Asus ने रिवर्स चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्‍च किया Zenfone 3S MAX, कीमत 14999 रुपए

इसी महीने लॉन्‍च हुआ था Honor 8 Light

  • हुवावे ने इस महीने की शुरुआत में फिनलैंड में Honor 8 Light हैंडसेट लॉन्च किया था।
  • स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Honor 8 Light बहुत हद तक हुवावे P8 Light (2017) जैसा ही है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था।

Latest Business News