A
Hindi News पैसा गैजेट InFocus ने लॉन्‍च किया M7S स्‍मार्टफोन, दो रियर कैमरे और फुल स्क्रीन डिसप्‍ले से है लैस

InFocus ने लॉन्‍च किया M7S स्‍मार्टफोन, दो रियर कैमरे और फुल स्क्रीन डिसप्‍ले से है लैस

अमेरिका की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी InFocus ने ट्रेंड के साथ चलते हुए नया स्‍मार्टफोन InFocus M7S लॉन्‍च कर दिया है। इसके स्‍क्रीन का आसपेक्‍ट रेशियो 18:9 है।

Infocus M7s- India TV Paisa InFocus M7s Smartphone launched

नई दिल्‍ली। अमेरिका की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी InFocus ने ट्रेंड के साथ चलते हुए नया स्‍मार्टफोन InFocus M7S लॉन्‍च कर दिया है। इसके स्‍क्रीन का आसपेक्‍ट रेशियो 18:9 है। InFocus M7S की कीमत 4,290 ताइवानी डॉलर यानी करीब 9360 रुपए है। आपको बता दें कि इस स्‍मार्टफोन को कंपनी ने अभी सिर्फ ताइवानी बाजार में लॉन्‍च किया है। फुल स्‍क्रीन डिसप्‍ले वाला InFocus M7S स्‍मार्टफोन की बॉडी मेटल की है। डुअल कैमरे से लैस इस स्‍मार्टफोन को भारत में लॉन्‍च किए जाने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

InFocus M7S के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

InFocus M7S में 5.7 इंच का एचडी प्लस (720x1440 पिक्सल) रिजोल्‍यूशन वाला 2.5D कर्व्ड ग्लास डिसप्‍ले दिया गया है। InFocus का यह स्‍मार्टफोन मीडियाटेक के क्वाड-कोर MT3737H प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इंटरनल स्‍टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। InFocus M7S स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्रॉयड 7.0 नूगा दिया गया है।

InFocus M7S का कैमरा

InFocus M7S डुअल कैमरे वाला हैंडसेट है। इसके रियर में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है। इसके साथ 5MP का सेकंडरी कैमरा भी दिया गया है। डुअल कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी के लिए 8MP मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो एफ/2.2 अपर्चर से लैस है।

InFocus M7S

InFocus M7S की कनेक्टिविटी और बैटरी

कनेक्टिविटी के लिए InFocus M7S 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एफएम रेडियो जैसे विकल्पों से लैस है। इसमें डुअल सिम और माइक्रो यूएसबी 2.0 के लिए स्लॉट दिए गए हैं। फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है। इसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 3G नेटवर्क पर 20 घंटे का टॉकटाइम देगी और 4G पर फोन 528 घंटे तक का स्टैंडबाय देने में सक्षम है।

Latest Business News