A
Hindi News पैसा गैजेट लॉन्‍च हुआ iPhone 7 और सस्‍ते हो गए ये स्‍मार्टफोन, ये हैं हफ्ते की टॉप गैजेट न्‍यूज

लॉन्‍च हुआ iPhone 7 और सस्‍ते हो गए ये स्‍मार्टफोन, ये हैं हफ्ते की टॉप गैजेट न्‍यूज

Apple iPhone 7 launching is biggest gadget news of last week, in between sony reduces smartphone prices. on the other hand some budget phone also launched.

Gadget this Week: लॉन्‍च हुआ iPhone 7 और सस्‍ते हो गए ये स्‍मार्टफोन, ये हैं हफ्ते की टॉप गैजेट न्‍यूज- India TV Paisa Gadget this Week: लॉन्‍च हुआ iPhone 7 और सस्‍ते हो गए ये स्‍मार्टफोन, ये हैं हफ्ते की टॉप गैजेट न्‍यूज

नई दिल्‍ली। बीता हफ्ता गैजेट और मोबाइल फोन के शौकीनों के लिए बेहद खास रहा। लेकिन इस हफ्ते सबसे ज्‍यादा चर्चा एप्‍पल के नए आईफोन की रही। एप्‍पल ने बुधवार रात आईफोन 7 और 7प्‍लस लॉन्‍च किए। यह फोन 7 अक्‍टूबर से भारत में भी उपलब्‍ध हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर प्रतिद्वंदी कंपनी सैमसंग के नए फोन गैलेक्‍सी नोट 7 में ब्‍लास्‍ट जैसी खबरों ने कंपनी और इसके ग्राहकों को चिंता में डाल दिया। इस बीच एलजी ने भी एंड्रॉयड नॉगेट पर चलने वाला दुनिया का पहला फोन वी20 लॉन्‍च किया। अच्‍छी खबरों की बात करें तो सोनी ने अपने फोन की कीमत 10000 रुपए तक घटा दी, वहीं लीईको के फोन पर 10000 रुपए के एक्‍सचेंज बेनिफिट ने लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींचा। इंडिया टीवी पैसा की टीम अपने रीडर्स के लिए हफ्ते भर की ऐसी ही प्रमुख खबरें लेकर आई है, जिन्‍हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

Apple ने 43000 रुपए में लॉन्च किया iPhone 7

अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को में बुधवार को एप्पल ने अपना अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन iPhone 7 और iPhone 7 प्लस लॉन्च कर दिया है। नए iPhone के साथ-साथ नई एप्पल वॉच सीरीज 2 और एयरपॉड्स इयर बड्स भी बाजार में उतारे गए है। 9 सितंबर से इनकी प्री-बुकिंग शुरू होगी और अक्टूबर में कस्टमर्स को डिलिवरी भी मिलने लगेगी। अमेरिका में आईफोन की कीमत  करीब 43 हजार रुपए हो सकती है। जो इससे पहले वाले वैरिएंट से करीब 6600 रुपए कम है। भारत में 7 अक्टूबर से आईफोन की बिक्री शुरू होने की खबर है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- http://bit.ly/2cjusVg

तस्‍वीरों में देखिए आईफोन 7 को

iphone7 leaked images

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

रेडिंगटन और बीटेल भारत में बेचेंगे आईफोन 7

भारत में एप्पल की मुख्य वितरक रेडिंगटन इंडिया और बीटेल टेलीटेक लिमिटेड ने नए आईफोन 7 और 7-प्‍लस की बिक्री 7 अक्‍टूबर से देश में शुरू करने की घोषणा की है। रेडिंगटन ने अपने एक बयान में कहा है कि देश भर में 3,000 खुदरा बिक्री केंद्रों के जरिये एप्‍पल के नए आईफोन 7 और 7-प्‍लस फोन को बेचा जाएगा। कंपनी ने बयान में आगे कहा कि रेडिंगटन इंडिया सात अक्‍टूबर से आईफोन 7 और आईफोन 7-प्लस की बिक्री शुरू करेगी। देश भर में 3,000 खुदरा बिक्री केंद्रों के जरिये इस फोन को बेचा जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- http://bit.ly/2bXNniO

सैमसंग नोट-7 को लेकर हवाई सफर पर रोक

बीते कुछ दिनों से सैमसंग के स्मार्टफोन नोट-7  को लेकर आग लगने की कई रिपोर्ट्स सामने आने के बाद अमेरिकी एविएशन विभाग के सुरक्षा अधिकारियों ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। अब हवाई जहाज में सफर कर रहे यात्रियों को सैमसंग फोन के इस्तेमाल करने से मना कर दिया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- http://bit.ly/2bXc6Eg

LG ने लॉन्‍च किया एंड्रॉयड नॉगट वाला स्‍मार्टफोन वी20

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन वी20 को लॉन्‍च कर दिया है। यह एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। फिलहाल, LG वी20 की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। एलजी वी20 स्मार्टफोन इसी महीने से साउथ कोरियन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। हालांकि भारत में इसके लॉन्‍चिंग को लेकर तस्‍वीर साफ नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि अगले महीने तक इसे को कंपनी के घरेलू मार्केट में इस महीने ही उपलब्ध कराया जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- http://bit.ly/2co4TiS

लीईको के स्‍मार्टफोन पर 10000 का डिस्‍काउंट

त्योहारों के इस पर कई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां बड़े ऑफर्स दे रही है। खासकर LeEco का शानदार लुक और मेटल बॉडी वाला फोन Le 2 पर 10000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर (डिस्काउंट)  दिया जा रहा है। जबकि इसकी मौजूदी कीमत 11,999 रुपए है। आपको बता दें कि ये सभी ऑफर्स ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। ये ऑफर आउट ऑफ स्टॉक होने तक ही उपलब्ध हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- http://bit.ly/2bZf6F1

तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन

Big Screen Phone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

SONY ने 10,000 रुपए तक घटाए दाम

सोनी इंडिया (SONY) ने अपने एक्सपीरिया एक्स और जेड-5 प्रीमियम स्‍मार्टफोन की कीमतों में 21 फीसदी तक की भारी कटौती की है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि इन फोन की कीमतों में कमी एक सितंबर से प्रभावी हो चुकी है। सोनी एक्सपीरिया एक्स की कीमत अब घटकर 38,990 रुपए हो गई है। कंपनी ने इस फोन को मई में बाजार में पेश किया था, उस समय इसकी कीमत 48,990 रुपए थी। इस फोन की कीमत में कंपनी ने 10,000 रुपए (21 फीसदी) की कमी की है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- http://bit.ly/2c3EhnX

भारत में लॉन्‍च हुआ Moto G4 Play

भारत में मोटोरोला के नए स्‍मार्टफोन मोटो जी4 प्‍ले का इंतजार अब खत्‍म हो गया है। लेनोवो में मंगलवार को अपने इस बजट स्‍मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया। इस स्‍मार्टफोन की कीमत 8999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इसकी बिक्री के लिए अमेजन से करार किया है। मंगलवार रात 10 बजे से अमेजन इंडिया पर इसकी पहली फ्लैश सेल शुरू होगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- http://bit.ly/2cgoZd9

तस्वीरों में देखिए मोटोरोला के स्मार्टफोन

Motorola

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

XOLO ने पेश किया Era 1X

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी XOLO ने रिलायंस जियो को सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन एरा 1एक्स लॉन्च किया है। जोलो का एरा 1एक्स वोल्‍ट तकनीक से लैस है, रिलायंस का 4जी जियो इसी तकनीक पर काम करता है। XOLO एरा 1एक्‍स एक बजट स्‍मार्टफोन है, इसकी कीमत 4,999 रुपये है। इसकी बिक्री के लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट से करार किया है। जहां इस डिवाइस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। हैंडसेट को 15 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- http://bit.ly/2cplMgf

Intex ने लॉन्‍च किया VoLTE वाला स्‍मार्टफोन

रिलायंस जियो की शुरुआत के साथ ही मोबाइल कंपनियों ने भी VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले फोन लॉन्‍च करने शुरू कर दिए हैं। भारतीय कंपनी Intex ने इसी क्रम में अपना नया स्‍मार्टफोन एक्वा एस7 भारत में लॉन्च किया है। Intex एक्वा एस7 4जी वॉयस ओवर एलटीई से लैस है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 9,499 रुपए तय की है। खासबात यह है कि यह हैंडसेट रिलायंस जियो वेलकम ऑफर के साथ आएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- http://bit.ly/2c5nS5l

तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन

samsung smartphones under 5k

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Latest Business News