LeEco ने अपना नया स्मार्टफोन Le Pro 3 लॉन्च किया, इसमें हैं 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज
चीन की कंपनी LeEco ने अपना नया स्मार्टफोन Le Pro 3 लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के इसी साल अप्रैल में आए Le 2 Pro स्मार्टफोन का लेटेस्ट वर्जन होगा।
New Launch: 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाला यह है बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए कितनी है कीमत Sachin Chaturvedi Published : Sep 22, 2016 10:37 am IST Updated : Sep 22, 2016 01:18 pm IST Story Highlights
- LeEco ने अपना नया स्मार्टफोन Le Pro 3 लॉन्च कर दिया है।
- इस फोन में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है।
- फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है।
Latest Business News