A
Hindi News पैसा गैजेट लेनोवो ने पेश किया थिंकपैड एनिवर्सिरी एडिशन 25 लैपटॉप, सिल्‍वर जुबली के मौके पर आया ये क्‍लासिक लैपटॉप

लेनोवो ने पेश किया थिंकपैड एनिवर्सिरी एडिशन 25 लैपटॉप, सिल्‍वर जुबली के मौके पर आया ये क्‍लासिक लैपटॉप

बिजनेस-ओरिएंटेड लैपटॉप्स वाली थिंकपैड सीरीज के 25 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर लेनोवो ने इसका एक नया लिमिडेट एडिशन मॉडल पेश किया है।

लेनोवो ने पेश किया थिंकपैड एनिवर्सिरी एडिशन 25 लैपटॉप, सिल्‍वर जुबली के मौके पर आया ये क्‍लासिक लैपटॉप- India TV Paisa लेनोवो ने पेश किया थिंकपैड एनिवर्सिरी एडिशन 25 लैपटॉप, सिल्‍वर जुबली के मौके पर आया ये क्‍लासिक लैपटॉप

नई दिल्‍ली। बिजनेस-ओरिएंटेड लैपटॉप्स वाली थिंकपैड सीरीज के 25 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर दुनिया की प्रमुख लैपटॉप निर्माता कंपनी लेनोवो ने इसका एक नया लिमिडेट एडिशन मॉडल पेश किया है। इसका नाम थिंकपैड एनिवर्सिरी एडिशन 25 रखा गया है। ये लैपटॉप दुनिया के चुनिंदा देशों में सीमित संख्या में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 1,899 डॉलर रखी गई है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत लगभग 1,23,928 रुपए होगी।

थिंकपैड ने 5 अक्‍टूबर 1092 को क्लासिक थिंकपैड 700c लैपटॉप को लॉन्‍च किया था। ये नया लैपटॉप इसी का नया रूप है। इस लैपटॉप को उस समय काफी पसंद किया गया था। कंपनी ने उस वक्‍त इसके 130 मिलियन यूनिट्स बेचीं थीं। इस लैपटॉप को 300 से भी अधिक अवॉर्ड मिल चुके हैं। इसकी सफलता को ही ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसके पुराने रेट्रो डिजाइन और फीचर्स को फिर से पेश किया है।

इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस नए थिंकपैड एनिवर्सिरी एडिशन 25 में लेटेस्ट इंटेल कोर i7-7500Uप्रोसेसर दिया गया है। जिसके साथ NVIDIA GeForce 940MX ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। ये लैपटॉप 14 इंच के फुल HD टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। जिसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। इसके साथ ही 16GB रैम और 512GB की PCIe SSD स्टोरेज सुविधा है। ये लैपटॉप विंडोज 10 प्रो पर आधारित है और इसमें टच फिंगरप्रिंट रीडर के साथ विंडोज हैलो व फेशियल रेक्गोनिजिशन की भी क्षमता है। ये 48WHr बैटरी के साथ है जिसके लिए कंपनी का कहना है कि इसमें 13.9 घंटे की बैटरी लाइफ है।

Latest Business News