A
Hindi News पैसा गैजेट Lenovo 22 सितंबर को लॉन्‍च करेगा नया Smartphone Z2

Lenovo 22 सितंबर को लॉन्‍च करेगा नया Smartphone Z2

चीन की प्रमुख टेक्‍नोलॉजी कंपनी Lenovo भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन ज़ेड2 प्लस लॉन्‍च करने जा रही है। कंपनी 22 सितंबर को यह स्‍मार्टफोन भारत में पेश करेगी।

Lenovo 22 सितंबर को लॉन्‍च करेगा नया Smartphone Z2, 64 GB इंटरनल मैमोरी से है लैस- India TV Paisa Lenovo 22 सितंबर को लॉन्‍च करेगा नया Smartphone Z2, 64 GB इंटरनल मैमोरी से है लैस

नई दिल्‍ली। चीन की प्रमुख टेक्‍नोलॉजी कंपनी Lenovo भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन ज़ेड2 प्लस लॉन्‍च करने जा रही है। कंपनी 22 सितंबर को यह स्‍मार्टफोन भारत में पेश करेगी। Lenovo ने नई दिल्‍ली में होने जा रही लॉन्‍चिंग के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं।

Lenovo ने लॉन्‍च किए VOLTE तकनीक से लैस 3 नए स्‍मार्टफोन

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

कंपनी ने इस फोन के लिए ‘विटनेस टूमॉरो, टुडे’ टैगलाइन दी है। Lenovo ने यह फोन मई महीने में चीन में लॉन्‍च किया था। यहां जेड2 की कीमत 1799 युआन तय की गई थी। कंपनी पिछले कई दिनों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फोन को बड़े पैमाने पर प्रमोट कर रही है।

भारतीय स्मार्टफोन बाजार की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी Lenovo

ये हैं इस फोन के स्‍पेसिफिकेशंस

  • यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है, जिसमें 5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है।
  • Lenovo जेड2 स्‍मार्टफोन 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है।
  • फोन में 4 जीबी की रैम है, वहीं हैंडसेट 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
  • इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है।
  • सिक्‍योरिटी फीचर्स के रूप में इस स्‍मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
  • पावर बैकअप के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

Latest Business News