A
Hindi News पैसा गैजेट LG कम कीमत में लेकर आएगी 5 जबर्दस्‍त स्‍मार्टफोन, CES 2017 में होंगे लॉन्‍च

LG कम कीमत में लेकर आएगी 5 जबर्दस्‍त स्‍मार्टफोन, CES 2017 में होंगे लॉन्‍च

LG ने मिडरेंज स्‍मार्टफोन बाजार में कब्‍जा जाने के लिए 5 नए फोन की घोषणा की है। इसमें 4 स्‍मार्टफोन K सीरीज के तहत लॉन्‍च किए गए हैं।

LG कम कीमत में लेकर आएगी 5 जबर्दस्‍त स्‍मार्टफोन, CES 2017 में होंगे लॉन्‍च- India TV Paisa LG कम कीमत में लेकर आएगी 5 जबर्दस्‍त स्‍मार्टफोन, CES 2017 में होंगे लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। दुनिया की प्रमुख टेक्‍नोलॉजी कंपनी LG ने मिडरेंज स्मार्टफोन बाजार में कब्‍जा जाने के लिए 5 नए फोन की घोषणा की है। इसमें 4 स्‍मार्टफोन K सीरीज के तहत लॉन्‍च किए गए हैं। ये फोन हैं LG के3 (2017), के4(2017), के8(2017), के10 (2017), इसके अलावा स्‍टायलस 3 स्‍मार्टफोन भी इसमें शामिल है।

LG लास वेगास में होने वाले सीईएस 2017 शो में इन फोन को पेश करेगी। एलजी ने बताया कि नए स्मार्टफोन में 120 डिग्री वाइड एंगल फ्रंट कैमरा लेंस व रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर है। LG के मुताबिक, के सीरीज़ स्मार्टफोन को ‘ग्राहकों की अलग-अलग जरूरत के मुताबिक’ लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें-LG ने लॉन्‍च किया एंड्रॉयड नॉगट पर चलने वाला दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन वी20

क्‍या हैं इन फोन की स्‍पेसिफिकेशंस

LG के3

  • एलजी के3 (2017) में 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले है।
  • इसमें 480×854 पिक्सल का स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन दिया गया है।
  • फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है।
  • इसमें 1 जीबी रैम है साथ ही इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है।
  • फोन की मैमोरी को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • यह फोन एंड्रॉयड के 6.0 मार्शमैलो वर्जन पर रन करता है।
  • इसमें 5 मेगपिक्सल का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • यह फोन मैटेलिक टाइटन और पिंक दोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें- LG ने लॉन्च किया X Cam डुअल रियर कैमरा 4जी स्मार्टफोन, कीमत 19,990 रुपए

तस्‍वीरों में देखिए 9,000 रुपए से कम कीमत और दमदार बैटरी वाले 4जी स्‍मार्टफोन्‍स

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

LG के4 (2017)

  • इसमें 5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है।
  • फोन में 1 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।
  • स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
  • इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट व रियर कैमरा दिया गया है।
  • इस हैंडसेट में 2500 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है।

LG के8

  • यह एंड्रॉयड नॉगट पर चलने वाला सस्‍ता स्‍मार्टफोन है।
  • एलजी के8 में 5 इंच एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले है।
  • इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलेगा।
  • यह फोन 1.5 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आता है।
  • हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

LG के10

  • एलजी के10 (2017) में 5.3 इंच एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले है।
  • हैंडसेट 2 जीबी रैम और 16 व 32 जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
  • स्टोरेज को 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
  • इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
  • इस फोन में 2800 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है। यह भी एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलेगा।

LG स्टायलस 3

  • एलजी स्टायलस 3 में 5.7 इंच एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले है।
  • इस फोन में एलजी के10 वाला ही प्रोसेसर दिया गया है।
  • इसमें 3 जीबी रैम है और इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है।
  • हैंडसेट की स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
  • फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
  • फोन में 3200 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है और यह एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलेगा।

Latest Business News