Jio सिम को सपोर्ट करते हैं ये 6 फेमस 4G स्मार्टफोन, कीमत है 10 हजार रुपए से कम
रिलायंस Jio के फास्ट 4G सर्विस का सभी फायदा उठाना चाहते है तो हाल में कई कंपनियों ने 10 हजार रुपए से सस्ते 4G सिम को सपोर्ट करने वाले फोन लॉन्च किए है।

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) के फास्ट 4G सर्विस का सभी फायदा उठाना चाहते है लेकिन यूजर्स के बीच कंफ्यूजन की स्थिति बन गई है। ऐसे में कई कंपनियों ने 10 हजार रुपए से सस्ते 4G सिम को सपोर्ट करने वाले फोन लॉन्च किए है। आइए जानते है इन स्मार्टफोन्स की लिस्ट में कौन सी कंपनी का फोन शामिल है।
Lenovo Vibe K5 Plus
- मोबाइल 3 जीबी रैम से लैस है, जिसमें 5 इंच की है डिस्प्ले, क्वालकैम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर दिया गया है।
- फोन में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल।
- 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 8499 रुपए है।
Moto E3 Power
- मोटो ई3 पावर में 5 इंच एचडी डिस्प्ले, 2GB रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
- स्मार्टफोन में रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल और सेल्फी लेने के लिए फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
- 8999 रुपए की कीमत वाले मोटो ई3 पावर स्मार्टफोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy J2 (2016)
- सैमसंग गैलेक्सी जे2 2016 की कीमत 9,750 रुपए है।
- इसमें 5 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है।
- फोन में 1.5 गीगा हर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
- इसकी कीमत 9750 रुपए है।
Xiaomi Redmi 3S
- शियोमी रेडमी 3एस में 5 इंच की HD डिस्प्ले, 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वॉलकौम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- रेडमी 3एस स्मार्टफोन में 2GB रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। कीमत 6,999 रुपए है।
Lyf Flame 7
- इस फोन में 4 इंच की WVGA डिस्पले, 1.5GHz क्वाड कोर स्प्रेडट्रम एससी 9830ए प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है।
- इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- इसकी कीमत 3,499 रुपए है।
तस्वीरों में देखिए 5000 रुपए से कम कीमत के 4जी स्मार्टफोन
4G smartphones under 5K new
Lyf Flame 8
- लाइफ फ्लेम 8 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- इसमें 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर और 4.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
- इस फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।
- फोन में 2000 mAh की बैटरी दी गई है और इसकी कीमत 4199 रुपए है।