A
Hindi News पैसा गैजेट जून तक मोबाइल इंटरनेट यूजर्स की संख्या हो जाएगी 42 करोड़, डाटा पर खर्च करेंगे 275 रुपए प्रति महीना

जून तक मोबाइल इंटरनेट यूजर्स की संख्या हो जाएगी 42 करोड़, डाटा पर खर्च करेंगे 275 रुपए प्रति महीना

इस साल जून तक मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या 42 करोड़ पर पहुंच जाएगी। यूजर्स डाटा पर प्रति व्यक्ति औसतन 275 रपये मासिक खर्च करेंगे।

जून तक मोबाइल इंटरनेट यूजर्स की संख्या हो जाएगी 42 करोड़, डाटा पर खर्च करेंगे 275 रुपए प्रति महीना- India TV Paisa जून तक मोबाइल इंटरनेट यूजर्स की संख्या हो जाएगी 42 करोड़, डाटा पर खर्च करेंगे 275 रुपए प्रति महीना

पिछले साल दिसंबर के अंत तक देश में मोबाइल इंटरनेट यूजर्स की संख्या 38.9 करोड़ थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 42 करोड़ मोबाइल इंटरनेट यूजर्स में से 25 करोड़ शहरी क्षेत्र से शेष 17 करोड़ ग्रामीण इलाकों से होंगे। रिपोर्ट कहती है कि देश के ग्रामीण इलाकों में मोबाइल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या डाटा दरों में कमी और स्मार्टफोन सस्ते होने की वजह से तेजी से बढ़ रही है।

दूरसंचार विभाग ने मोबाइल टावर विकिरण पर सूचना के लिए पोर्टल शुरू किया

Latest Business News