A
Hindi News पैसा गैजेट फ्लिपकार्ट पर लिस्‍ट हुआ नोकिया 3310 जैसा दिखने वाला 'डारगो 3310', कीमत 799 रुपए

फ्लिपकार्ट पर लिस्‍ट हुआ नोकिया 3310 जैसा दिखने वाला 'डारगो 3310', कीमत 799 रुपए

नोकिया 3310 की हूबहू नकल वाला फोन भारतीय ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध है। इस फोन का नाम है डारगो, जो कि नोकिया 3310 का हमशक्‍ल है।

फ्लिपकार्ट पर लिस्‍ट हुआ नोकिया 3310 जैसा दिखने वाला ‘डारगो 3310’, कीमत 799 रुपए- India TV Paisa फ्लिपकार्ट पर लिस्‍ट हुआ नोकिया 3310 जैसा दिखने वाला ‘डारगो 3310’, कीमत 799 रुपए

नई दिल्‍ली। भारतीय मोबाइल फोन बाजार में एक समय राज करने वाले Nokia 3310 ने पिछले हफ्ते ही भारत में दोबारा एंट्री ली है। नोकिया की मालिकाना कंपनी HMD ग्लोबल ने 3310 रुपए में इस सबसे लोकप्रिय फीचर फोन को पेश किया है। ऑफलाइन स्‍टोर्स में इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है।

लेकिन अब नोकिया 3310 की हूबहू नकल वाला फोन भारतीय ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध है। इस फोन का नाम है डारगो, जो कि नोकिया 3310 का हमशक्‍ल है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन मात्र 799 रुपए में उपलब्‍ध है। डारगो का यह फोन नेवीब्‍लू, रैड और ब्‍लैक कलर वेरिएंट में उपलब्‍ध है। यह भी पढ़ें :लॉन्‍चिंग के दो दिन बाद सस्‍ता हुआ Meizu M5 स्‍मार्टफोन, मिल रहा है 1000 रुपए का डिस्‍काउंट

तस्‍वीरों में देखिए 9,000 रुपए से कम कीमत वाले दमदार बैटरी से लैस स्‍मार्टफोन्‍स

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ये हैं इसके स्‍पेसिफिकेशंस

जैसा की तस्‍वीर देखकर पता चलता है कि डरागो फोन हूबहू नोकिया 3310 जैसा है। लेकिन गौर करें तो नोकिया 3310 में माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट ऊपर दिया है, वहीं डारगो में पुराने 3310 की तरह नीचे दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन के संबंध में जो जानकारी दी है, उसके अनुसार डरागो 3310 में 1.77 इंच का डिस्प्ले है। जिसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 320 x 240 पिक्सल का है। यह भी पढ़ें : ASUS का नया Zenfone गो लाइव 24 मई को होगा लॉन्‍च, लाइव स्‍ट्रीमिंग फीचर से होगा लैस

फोन में 1 जीबी रैम दी गई है। आप माइक्रोएसडी कार्ड से इसे 8 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल (वीजीए रेज़ोल्यूशन) रियर कैमरा है। पावर बैकअप के लिए इसमें 1050 एमएएच की बैटरी मिलेगी। जो 100 घंटे का टॉक टाइम देती है।

Latest Business News