A
Hindi News पैसा गैजेट भारत में लॉन्‍च हुए नोकिया 5.1, नोकिया 3.1 और नोकिया 2.1, ये है कीमत

भारत में लॉन्‍च हुए नोकिया 5.1, नोकिया 3.1 और नोकिया 2.1, ये है कीमत

नोकिया ने भारत में नोकिया 5.1, नोकिया 3.1 (3 जीबी रैम और 32 जीबी स्‍टोरेज), नोकिया 2.1 को लॉन्च किया गया है।

<p>Nokia</p>- India TV Paisa Nokia

नई दिल्‍ली। आज का दिन नोकिया यूजर्स के लिए खास है, क्‍योंकि नोकिया ने भारत में अपने तीन सस्‍ते लेकिन शानदार फोन लॉन्‍च कर दिए हैं। ये फोन हैं नोकिया 5.1, नोकिया 3.1 (3 जीबी रैम और 32 जीबी स्‍टोरेज), नोकिया 2.1 को लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि नोकिया 3.1 प्लस नया फोन नहीं है, बल्कि इसका दमदार वैरिएंट पेश किया गया है। कंपनी 3.1 का 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट को पहले ही भारत में लॉन्च कर चुकी है। अब इसका दमदार वैरिएंट भी पेश किया गया है। इन तीनों फोन की बिक्री भारत में पेटीएम मॉल और नोकिया.कॉम से कीम जाएगी। तीनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड पी के लिए तैयार हैं।

Nokia 5.1

सबसे पहले नोकिया 5.1 की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्‍क्रीन आस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है। हैंडसेट में 2.0 GHz मीडियाटेक हीलियो पी18 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का रियर दिया गया है। बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। नोकिया 5.1 प्लस की कीमत 14,499 रुपये है। इस दाम में आपको 3 जीबी/32 जीबी वेरिएंट मिलेगा। इसका 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्‍टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपए है।

Nokia 3.1

हमने आपको बताया है कि नोकिया 3.1 का दमदार स्‍पेसिफिकेशन कंपनी ने बाजार में उतारा है। इस बार कंपनी ने इसका डिस्प्ले बढ़ाकर 5.2 इंच का कर दिया है। पहले कंपनी ने इसका 2 जीबी रैम और 16 जीबी वेरिएंट उतारा था। वहीं अब कंपनी 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्‍टोरेज वैरिएंट लेकर आई है। इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, वहीं सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल है। Nokia 3.1 की भारत के 2जीबी वेरिएंट की कीमत 9,498 रुपए है। वहीं 3 जीबी/ 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है।

Nokia 2.1

नोकिया का तीसरा फोन Nokia 2.1 है। नोकिया 1 की तरह Nokia 2.1 अब एंड्रॉयड गो फोन है। पिछले मॉडल से ज्यादा स्पेस अब यूज़र इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा यूज़र को बड़ी स्क्रीन की डिमांड को देखते हुए इसमें डिस्प्ले का आकार 20 फीसदी बढ़ाया गया है। 5.5 इंच की एचडी स्क्रीन और डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलेंगे। 1 जीबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज इसमें रहेगा, जैसा कि एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) के साथ आएगा। बैटरी 4000 एमएएच क्षमता वाली है। Nokia 2.1 की भारत के लिए कीमत 6,999 रुपये तय की गई है।

Latest Business News