A
Hindi News पैसा गैजेट वनप्‍लस मना रहा है भारत में 1000 दिन का जश्‍न, वनप्‍लस 3टी पर मिल रहा है 8000 रुपए तक का डिस्‍काउंट

वनप्‍लस मना रहा है भारत में 1000 दिन का जश्‍न, वनप्‍लस 3टी पर मिल रहा है 8000 रुपए तक का डिस्‍काउंट

वनप्‍लस को भारत में कदम रखे 1000 दिन पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर कंपनी फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन वनप्‍लस 3टी पर 4000 रुपए का भारी भरकम डिस्‍काउंट दे रही है।

वनप्‍लस मना रहा है भारत में 1000 दिन का जश्‍न, वनप्‍लस 3टी पर मिल रहा है 8000 रुपए तक का डिस्‍काउंट- India TV Paisa वनप्‍लस मना रहा है भारत में 1000 दिन का जश्‍न, वनप्‍लस 3टी पर मिल रहा है 8000 रुपए तक का डिस्‍काउंट

नई दिल्‍ली। इस फेस्टिव सीजन में अगर शानदार फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए वनप्‍लस 3टी स्‍मार्टफोन एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। बेहतरीन क्‍वालिटी और फीचर्स के अलावा आपके पास यह फोन खरीदने का एक और कारण भी है। वनप्‍लस को भारत में कदम रखे 1000 दिन पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर कंपनी एक खास ईवेंट ‘OnePlus 1,000 Days’ लेकर आई है। इस मौके पर कंपनी अपने फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन वनप्‍लस 3टी पर 4000 रुपए का भारी भरकम डिस्‍काउंट दे रही है।

कंपनी का ‘OnePlus 1,000 Days’ ईवेंट 5 सितंबर से शुरू होगा। तीन दिन तक चलने वाला यह आयोजन 7 सितंबर को खत्‍म होगा। इस सेल में OnePlus 3T स्‍मार्टफोन सिर्फ 25,999 रुपए में उपलब्‍ध होगा। यानि कि सेल के दौरान आप इस फोन पर 4000 रुपए का भारी भरकम डिस्‍काउंट ले सकते हैं। इसकी वास्‍तविक कीमत 29,999 रुपए है। कैश डिस्‍काउंट के साथ ही यूजर्स को अन्‍य ऑफर्स का भी फायदा मिल रहा है। इसमें एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपए का कैशबैक तक जीतने का मौका मिल रहा है। वहीं यदि आप पुराना फोन एक्‍सचेंज करते हैं तो आपको 2000 रुपए की और भी छूट मिल सकती है। साथ ही आपको बिना ब्‍याज की ईएमआई पर फोन खरीदने का मौका भी मिलेगा।

फोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो वनप्‍लस 3टी में 5.5 इंच का फुल एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। जिस पर सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। इस फोन में 6 जीबी रैम है। इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटेड है। कैमरा फीचर्स पर गौर करें तो यहां पर 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3400 एमएएच की बड़ी बैटरी है। यह फोन डैश चार्ज (5वी 4ए) फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।

Latest Business News