A
Hindi News पैसा गैजेट OPPO F19s को मिला ब्‍लूटूथ सर्टिफ‍िकेशन, जल्‍द हो सकता है भारत में लॉन्‍च जानिएं कीमत और खूबियां

OPPO F19s को मिला ब्‍लूटूथ सर्टिफ‍िकेशन, जल्‍द हो सकता है भारत में लॉन्‍च जानिएं कीमत और खूबियां

यह एंड्रॉइड 11-आधारित कलरओएस 11.1 पर चलेगा और 33वॉट फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ पैक होगा।

OPPO F19s bags Bluetooth certification, may launch soon- India TV Paisa Image Source : OPPOINDIA@TWITTER OPPO F19s bags Bluetooth certification, may launch soon

बीजिंग। ओप्पो स्मार्टफोन ब्रांड भारत में जल्द ही आपना एफ सीरिज में एक नया स्‍मार्टफोन एफ19एस को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि,कंपनी ने डिवाइस के किसी भी फीचर की पुष्टि नहीं की है। जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल नंबर सीपीएस 2223 वाले स्मार्टफोन को ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जो ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने की पुष्टि करता है।

पिछले लीक में दावा किया गया था कि एफ19एस जल्द ही भारत में लगभग 18,000 रुपये (245/210 डॉलर) में लॉन्च होगा, जिसमें हुड के तहत स्नैपड्रैगन 662 एसओसी होगा। स्मार्टफोन में 6.43-इंच एमोलेड स्क्रीन के साथ फुल-एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने की उम्मीद है।

इसमें 48एमपी का मेन कैमरा, 2एमपी का मैक्रो स्नैपर और 2एमपी का डेप्थ लेंस हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, यह 16एमपी के फ्रंट-फेसिंग कैमरे के साथ आ सकता है। ताजा लीक के मुताबिक, ओप्पो एफ 19 एस स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट से पावर लेता है, साथ में 6जीबी रैम प्लस 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज हो सकता है।

हुड के तहत, यह एंड्रॉइड 11-आधारित कलरओएस 11.1 पर चलेगा और 33वॉट फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ पैक होगा। कनेक्टिविटी के लिए, डिवाइस वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, हेडफोन जैक और टाइप-सी पोर्ट के लिए सपोर्ट दे सकता है।

यह भी पढ़ें: जालान कालरॉक गठजोड़ ने की Jet Airways को लेकर आज ये बड़ी घोषणा

यह भी पढ़ें:18 महीने बाद आईटी सेक्‍टर में खुले दफ्तर, इस कंपनी ने की सोमवार से वर्क फ्रॉम ऑफ‍िस की शुरुआत

यह भी पढ़ें: चीन से हो रहा भारत को नुकसान, वाणिज्‍य मंत्रालय ने दिया ये कदम उठाने का सुझाव

यह भी पढ़ें: जल्‍द हो सकता है किसानों का प्रदर्शन खत्‍म, SC द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट 100% किसानों के पक्ष में!

Latest Business News