A
Hindi News पैसा गैजेट स्प्रेडट्रम लॉन्च करेगी सिर्फ 1500 रुपए में 4G फोन, कॉन्सेप्ट प्रोमोशन किया शुरू

स्प्रेडट्रम लॉन्च करेगी सिर्फ 1500 रुपए में 4G फोन, कॉन्सेप्ट प्रोमोशन किया शुरू

रिलायंस जियो ने अभी तक अपने सबसे सस्ते फोन की आधिकारिक घोषणा नहीं है। वहीं प्रोसेसर बनाने वाली स्प्रेडट्रम सिर्फ 1,500 रुपए के 4G फीचर फोन लॉन्च करेगी।

Reliance Jio: स्प्रेडट्रम लॉन्च करेगी सिर्फ 1500 रुपए में 4G फोन, कॉन्सेप्ट प्रोमोशन किया शुरू- India TV Paisa Reliance Jio: स्प्रेडट्रम लॉन्च करेगी सिर्फ 1500 रुपए में 4G फोन, कॉन्सेप्ट प्रोमोशन किया शुरू

स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशन के इंडिया हेड नीरज शर्मा ने एक अग्राजी अखबार से कहा, ‘हम ऐसी टेक्नॉलॉजी पर काम कर रहे हैं जिसके तहत बाजार में 1,500 रुपए तक के 4G फीचर फोन लॉन्च कर सकें। हमने इसके लिए अपने पार्टनर्स के साथ कॉन्सेप्ट प्रोमोशन शुरू कर दिया है’।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जियो भी 1,500 रुपए के 4G हैंडसेट लाना चाहता है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। सबसे सस्ता फोन लॉन्च करने की घोषणा करने वाली कंपनी स्प्रेडट्रम जियो के LYF के कुछ स्मार्टफोन में प्रोसेसर देती है। ऐसे में यह संभव है कि कंपनी जियो के LYF ब्रांड के तहत ही 1500 रुपए में फोन लॉन्च करे।

Latest Business News