A
Hindi News पैसा गैजेट देश में फोन यूजर्स की संख्या बढ़कर 1.18 अरब हुई, फरवरी में जारी हुए 1.37 करोड़ नए मोबाइल कनेक्शन

देश में फोन यूजर्स की संख्या बढ़कर 1.18 अरब हुई, फरवरी में जारी हुए 1.37 करोड़ नए मोबाइल कनेक्शन

देश में फोन (मोबाइल और लैंडलाइन) की संख्या फरवरी, 2017 के अंत तक 1.18 अरब पर पहुंच गई। पिछले माह की तुलना में यह 1.17 प्रतिशत अधिक है।

देश में फोन यूजर्स की संख्या बढ़कर 1.18 अरब हुई, फरवरी में जारी हुए 1.37 करोड़ नए मोबाइल कनेक्शन- India TV Paisa देश में फोन यूजर्स की संख्या बढ़कर 1.18 अरब हुई, फरवरी में जारी हुए 1.37 करोड़ नए मोबाइल कनेक्शन

कभी लैंडलाइन फोन काफी लोकप्रिय थे, लेकिन आज इनकी मांग में लगातार गिरावट आ रही है। सस्ते हैंडसेटों के साथ सस्ती मोबाइल दरों और कई तरह की मुफ्त सुविधाओं की वजह से मोबाइल फोन बाजार तेजी से बढ़ रहा है। पिछले कुछ माह के दौरान नई कंपनी रिलायंस जियो के साथ भारती एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियां ग्राहकों के लिए आकर्षक पेशकशें कर रही हैं, जिससे मोबाइल बाजार तेजी से बढ़ रहा है।

भारतीय दूरसंचार बाजार चीन के बाद दूसरे नंबर पर है। फरवरी में कुल मिलाकर मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 1.37 करोड़ का इजाफा हुआ। इससे मोबाइल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 1.16 अरब हो गई। वहीं लैंडलाइन फोन कनेक्शनों की संख्या 2.43 करोड़ पर स्थिर रही।

Latest Business News