A
Hindi News पैसा गैजेट टेस्टिंग सर्विसेज के लिए नियम बनाएगा ट्राई, COAI ने रेडियो फ्रिक्वेंसी उपकरणों के आयात लाइसेंस रद्द करने की मांग की

टेस्टिंग सर्विसेज के लिए नियम बनाएगा ट्राई, COAI ने रेडियो फ्रिक्वेंसी उपकरणों के आयात लाइसेंस रद्द करने की मांग की

दूरसंचार नियामक ट्राई नई मोबाइल कंपनियों द्वारा सेवाओं के परीक्षण के बारे में नियम बनाने की मंशा रखता है। इस बारे में परामर्श मई में शुरू किया जा सकता है।

Jio की तरह अब कोई नई कंपनी नहीं दे पाएगी फ्री ऑफर्स, टेस्टिंग सर्विसेज के लिए नियम बनाएगा ट्राई- India TV Paisa Jio की तरह अब कोई नई कंपनी नहीं दे पाएगी फ्री ऑफर्स, टेस्टिंग सर्विसेज के लिए नियम बनाएगा ट्राई

रेडियो फ्रिक्वेंसी उपकरणों के लिए आयात लाइसेंस नियम रद्द हों: सीओएआई

सेल्यूलर उद्योग के संगठन सीओएआई ने रेडियो फ्रीक्वेंसी आरएफ उपकरणों के लिए आयात लाइसेंस लेने की जरूरत को समाप्त करने की मांग की है। संगठन का कहना है कि इस अनिवार्यता के चलते नेटवर्क शुरू करने की योजनाओं में देरी होती है। सीओएआई ने भारत में व्यापार सुगमता के बारे में दूरसंचार नियामक को दिए एक ग्यापन में यह सुझाव दिया है। इसके साथ ही संगठन ने ट्राई कानून पर पुनर्विचार की मांग की है। आरएफ में एंटेना व बेस स्टेशन आदि आते हैं। संगठन का कहना है कि आयात लाइसेंस नहीं हो तो सीमा शुल्क विभाग आरएफ उपकरणों को देश में लाने की अनुमति नहीं देता है।

Latest Business News