A
Hindi News पैसा गैजेट दुनिया का पहला फि‍जिट स्पिनर फोन हुआ भारत में लॉन्‍च, कीमत है जियोफोन से भी कम

दुनिया का पहला फि‍जिट स्पिनर फोन हुआ भारत में लॉन्‍च, कीमत है जियोफोन से भी कम

हांगकांग की चिली इंटरनेशनल होल्डिंग (एचके) लिमिटेड ने मंगलवार को अपना पहला फीचर फोन K188 भारत में लॉन्‍च किया। यह दुनिया का पहला फि‍जिट स्पिनर फीचर फोन है।

दुनिया का पहला फि‍जिट स्पिनर फोन हुआ भारत में लॉन्‍च, कीमत है जियोफोन से भी कम- India TV Paisa दुनिया का पहला फि‍जिट स्पिनर फोन हुआ भारत में लॉन्‍च, कीमत है जियोफोन से भी कम

नई दिल्‍ली। हांगकांग की मोबाइल टेक्‍नोलॉजी कंपनी चिली इंटरनेशनल होल्डिंग (एचके) लिमिटेड ने मंगलवार को अपना पहला फीचर फोन K188 भारत में लॉन्‍च किया। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला फि‍जिट स्पिनर फीचर फोन है। इसकी कीमत 1200-1300 रुपए के बीच है। स्पिनर मोबाइल K188 एक कॉम्‍पैक्‍ट गैजेट है, जो स्‍मार्टफोन के लिए एक ब्‍लूटूथ डिवाइस की तरह भी काम करता है।

इसमें 280 एमएएच की बैटरी है। यह फोन 8जीबी तक बढ़ाई जा सकने वाली मेमोरी के साथ आता है और यह मल्‍टीमीडिया ऑप्‍शन जैसे इमेज, वीडियो और इंटरनेट के साथ्‍ज्ञ ही म्‍यूजिक सपोर्ट भी उपलब्‍ध कराता है।

कंपनी ने एक अन्‍य F05 फीचर फोन भी लॉन्‍च किया है, जो कि ए-जीपीएस टेक्‍नोलॉजी के साथ आता है। इसकी कीमत 1500-1700 रुपए के बीच है। चिली इंटरनेशनल होल्डिंग (एचके) के इंडिया सेल्‍स हेड माइकल फेंग ने अपने एक बयान में कहा कि हमारा ध्‍यान इस तिमाही में अपने ब्रांड को मजबूत करने पर है और K188 और F05 के साथ हमारा लक्ष्‍य इंडस्‍ट्री के मोस्‍ट वैल्‍यू फॉर प्राइस प्रोडक्‍ट उपलब्‍ध कराना है।

F05 फीचर फज्ञेन में 6.1 सेमी एलसीडी डिस्‍प्‍ले है और इसमें 1.3 मेगापिक्‍सल का कैमरा भी है। यह डुअल सिम को सपोर्ट करता है। यह दोनों फोन सितंबर अंत से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह बिक्री के लिए उपलब्‍ध होंगे।

Latest Business News