A
Hindi News पैसा गैजेट Xiaomi ने लॉन्‍च किया Redmi 4A, 13MP कैमरे वाले इस 4G LTE फोन की कीमत है 5999 रुपए

Xiaomi ने लॉन्‍च किया Redmi 4A, 13MP कैमरे वाले इस 4G LTE फोन की कीमत है 5999 रुपए

चीन की कंपनी Xiaomi ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 4A लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5,999 रुपए है।

Xiaomi ने लॉन्‍च किया Redmi 4A, 13MP कैमरे वाले इस 4G LTE फोन की कीमत है 5999 रुपए- India TV Paisa Xiaomi ने लॉन्‍च किया Redmi 4A, 13MP कैमरे वाले इस 4G LTE फोन की कीमत है 5999 रुपए

नई दिल्‍ली। चीन की कंपनी Xiaomi ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 4A लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5,999 रुपए है और यह एक्‍सक्‍लूसिवल तौर पर अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा।

Xiaomi India के अनुसार, Redmi 4A का रोज गोल्ड वैरिएंट 6 अप्रैल से कंपनी की अपनी वेबसाइट mi.com पर मिलेगा।

यह भी पढ़ें : वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर के विलय की हुई घोषणा, बनेगी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • Xiaomi Redmi 4A में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सेल) डिस्प्ले है।
  • इसमें 1.4GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगर 425 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 308 GPU दिया गया है। रैम 2GB है।
  • इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :ZTE ने 23MP कैमरे के साथ लॉन्‍च किया नूबिया जेड11 मिनी, कीमत 16,999 रुपए

कैमरा और बैटरी

  • Redmi 4A में पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13MP का रियर कैमरा है।
  • सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा है।
  • कनेक्टिविटी की बात करें तो 4G LTE के अलावा इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, GPS, A-GPS और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फीचर हैं।
  • Redmi 4A में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, इंफ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है।
  • इस स्मार्टफोन में 3120 mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Latest Business News