A
Hindi News पैसा गैजेट Xiaomi ने लॉन्च किया Mi 5X स्मार्टफोन, डुअल रियर कैमरे और स्‍नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

Xiaomi ने लॉन्च किया Mi 5X स्मार्टफोन, डुअल रियर कैमरे और स्‍नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन 'Mi 5X' को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1499 युआन (लगभग 14,285 रुपए) है।

Xiaomi ने लॉन्च किया Mi 5X स्मार्टफोन, डुअल रियर कैमरे और स्‍नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस- India TV Paisa Xiaomi ने लॉन्च किया Mi 5X स्मार्टफोन, डुअल रियर कैमरे और स्‍नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से है लैस

नई दिल्‍ली। Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन ‘Mi 5X’ को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1499 युआन (लगभग 14,285 रुपए) है। यह डिवाइस गोल्ड, ब्लैक और रोज गोल्ड कलर वैरिएंट्स में 1 अगस्त से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, हालांकि यह स्‍मार्टफोन इतना आकर्षक है कि इसकी प्री-बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है। फुल मेटल बॉडी डिजाइन वाले Xiaomi Mi 5X के किनारों को गोलकार बनाया गया है। इसमें 5.5-इंच का फुल HD (920 x 1080 पिक्सल्स) क्वर्ड ग्लास डिस्प्ले है और इसके ब्राइटनेस को 450 nits तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : सोनी ने भारतीय बाजार में उतारा एक्‍सपीरिया XA1 अल्‍ट्रा स्‍मार्टफोन, कीमत 29,990 रुपए

Xiaomi Mi 5X के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Xiaomi Mi 5X 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और एड्रिनो 506 GPU से लैस है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इंटरनल स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें हाइब्रिड डुअल सिम ऑपशन है यानी आप दो सिम या एक सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड ही उपयोग कर पाएंगे। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम और लेटेस्ट यूजर इंटरफेस MIUI 9 पर आधारित है और इसमें 3080mAh की बैटरी है।

Xiaomi Mi 5X का कैमरा और कनेक्टिविटी

Xiaomi Mi5X में 12MP के साथ डुअल रियर कैमरा सैटअप है। जिसमें से एक लेंस वाइड एंगल 1.25-माइक्रोन पिक्सल सेंसर, f/2.2 अपर्चर और दूसरा टेलीफोटो 1-माइक्रोन पिक्सल, f/2.6 अपर्चर के साथ है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस डिवाइस में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, वाईफाई (802.11 b/g/n), GPS, AGS/GLONASS, 3.5मिमी ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट की सुविधा है। इसके अलावा, इसमें एक्सीलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, मैगनेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसी सेंसर्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : इंटेक्‍स ने लॉन्‍च किया एंड्रॉयड नॉगेट और VoLTE से लैस एक्‍वा जेनिथ स्‍मार्टफोन, कीमत 3,999 रुप

Latest Business News