A
Hindi News पैसा गैजेट आज अमेजन और mi.com पर शुरू होगी Redmi 4 की फ्लैश सेल, कीमत 6,999 रुपए से है शुरू

आज अमेजन और mi.com पर शुरू होगी Redmi 4 की फ्लैश सेल, कीमत 6,999 रुपए से है शुरू

Xiaomi Redmi 4 की आज दूसरी फ्लैश सेल है। आज यानि 30 मई को फोन की दूसरी फ्लैश सेल अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे शुरू होने जा रही है।

आज अमेजन और mi.com पर 12 बजे से होगी Redmi 4 की फ्लैश सेल, कीमत 6,999 रुपए से है शुरू- India TV Paisa आज अमेजन और mi.com पर 12 बजे से होगी Redmi 4 की फ्लैश सेल, कीमत 6,999 रुपए से है शुरू

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के हाल में लॉन्‍च हुए फोन Redmi 4 की आज दूसरी फ्लैश सेल है। आज यानि 30 मई को फोन की दूसरी फ्लैश सेल अमेजन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे शुरू होने जा रही है। इससे पहले कंपनी में 23 मई को रेडमी 4 की पहली सेल आयोजित की थी, जिसमें मात्र 8 मिनट के भीतर ढाई लाख फोन बिक गए थे।

Xiaomi ने Redmi 4 को भारत में 3 वैरिएंट के साथ उतारा है। सबसे सस्‍ता मॉडल 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वाला है। इसकी कीमत 6,999 रुपए होगी। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3GB रैम और 32GB स्टोरज वाला है जिसकी कीमत 8999 रुपए है। वहीं तीसरा वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 10,999 रुपए है। फोन को खरीदने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :फ्लिपकार्ट पर लिस्‍ट हुआ नोकिया 3310 जैसा दिखने वाला ‘डारगो 3310’, कीमत 799 रुपए

तस्‍वीरों में देखिए Reliance Jio को सपोर्ट करने वाले स्‍मार्टफोन्‍स

smartphones supporting reliance 4g

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Redmi 4 के साथ मिलेंगे ये ऑफर

कंपनी अपने लॉन्चिंग ऑफर के साथ कई ऑफर भी पेश कर रही है। जिसके तहत फोन का ऑरिजनल कवर 499 रुपए की बजाए 349 रुपए में उपलब्ध होगा। इसके अलावा यस बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 500 रुपए का फ्लैट कैशबैक मिलेगा। वहीं गोआईबीबो पर फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 5,000 रुपए तक की छूट मिलेगी। Xiaomi Redmi 4 खरीदने पर वोडाफोन 5 महीने के लिए 45 जीबी डेटा मुफ्त देगी। साथ ही किंडल ऐप डाउनलोड करके साइन करने पर किंडल बुक्स खरीदने के लिए 200 रुपए का प्रमोशन क्रेडिट मिलेगा।

यह भी पढ़ें : शुरू हुई Samsung Z4 स्‍मार्टफोन की बिक्री, टाइजन OS पर चलने वाले इस हैंडसेट की कीमत है 5,790 रुपए

ये हैं इसके स्‍पेसिफिकेशंस

फोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले की सुरक्षा दी गई है। स्‍क्रीन का रिजोल्‍यूशंस 1280 x 720 पिक्सल है। यूजर्स के पास इंटरनल स्‍टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाने का विकल्‍प भी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,100 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्‍फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Latest Business News