ZTE ने 4GB RAM के साथ लॉन्च किया Small Fresh 5 स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खासियत
ZTE ने नया स्मार्टफोन Small Fresh 5 को दो वेरिएंट 3GB RAM/ 16 GB स्टोरेज के साथ-साथ 4GB RAM/ 32 GB स्टोरेज में लॉन्च किया है।

कीमत और खासियत
ZTE Small Fresh 5 के रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। 3 GB रैम/ 16 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 9,400 रुपए) है और स्थानीय मार्केट में 4GB रैम/ 32 GB स्टोरेज को 1399 चीनी युआन (करीब 13,200 रुपए) में बेचा जाएगा। चीनी मार्केट में बिक्री 5 जुलाई से शुरू होगी। आपको बता दें कि फिलहाल इस स्मार्टफोन को भारत में लाए जाने के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। यह भी पढ़ें: Nubia Z17: 8GB RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च, फास्टेस्ट चार्जिंग समेत ये है बड़े फीचर्स
लेटेस्ट एंड्रॉयड से है लैस
डुअल सिम स्मॉल फ्रेश 5 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर आधारित मीफेवर यूआई 4.2 पर चलता है। हैंडसेट में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। रैम और स्टोरेज के बारे में हमने आपको पहले ही बताया है। यह भी पढ़े: ZTE ने लॉन्च किया नूबिया एम2प्ले स्मार्टफोन, इन शानदार फीचर्स से है लैस
और क्या है खास
कैमरे की बात करें तो स्मॉल फ्रेश 5 में पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जिसे रियर हिस्से पर जगह मिली है। ZTE Small Fresh 5 में यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। कनेक्टिविटी फ़ीचर 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और जीपीएस + ग्लोनास शामिल हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 2500 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 145×70.7×7.9 मिलीमीटर है और वजन 132 ग्राम।यह भी पढ़ें : 4GB और 16MP फ्रंट कैमरे वाला Oppo A77 हुआ लॉन्च, 64GB है इसका इंटरनल स्टोरेज
तस्वीरों में देखिए 9,000 से कम कीमत लेकिन दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन्स