A
Hindi News पैसा गैजेट iOS स्टोर से ऐप खरीदना होगा मंहगा, Apple करने जा रहा है कीमतों में इजाफा

iOS स्टोर से ऐप खरीदना होगा मंहगा, Apple करने जा रहा है कीमतों में इजाफा

Apple: एप्पल ने अगले महीने से पूरे यूरोप और कुछ एशियाई देशों में ऐप स्टोर की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है।

iOS स्टोर से ऐप खरीदना...- India TV Paisa Image Source : APPLE iOS स्टोर से ऐप खरीदना होगा मंहगा

Apple: एप्पल ने अगले महीने से पूरे यूरोप और कुछ एशियाई देशों में ऐप स्टोर की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है, क्योंकि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले वैश्विक मुद्राएं गिर रही हैं। मूल्य वृद्धि 5 अक्टूबर से ऐप स्टोर पर प्रभावी हो जाएंगी।

इन देशों में करेगा बदलाव

Apple ने कहा है कि 5 अक्टूबर, 2022 से चिली, मिस्र, जापान, मलेशिया, पाकिस्तान, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, वियतनाम और यूरो मुद्रा का उपयोग करने वाले सभी क्षेत्रों में ऐप स्टोर पर ऐप और इन-ऐप खरीदारी (ऑटो-रिन्यूएबल सब्सक्रिप्शन को छोड़कर) की कीमतें बढ़ जाएंगी। सभी यूरो बाजारों में अगले महीने 0.99 यूरो के ऐप की कीमत बढ़कर 1.19 यूरो हो जाएगी जो कि 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। जापान में बढ़ोतरी 30 प्रतिशत से अधिक है।

आईफोन 14 की कीमतों में बढ़ोतरी

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप स्टोर की कीमतों में बदलाव के कुछ हफ्ते बाद एप्पल ने अपने नए आईफोन 14 और एप्पल वॉच सीरीज 8 मॉडल की कीमतें अमेरिका के बाहर कई बाजारों में बढ़ा दी हैं।

रेडिंगटन इंडिया को मिली भारत में iPhone 14 बेचने की जिम्मेदारी

सप्लाई चेन समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी रेडिंगटन इंडिया (Redington India) देश में 4,000 से अधिक खुदरा दुकानों में ऐपल इंक के नए प्रोडक्ट आईफोन 14 और 14 प्लस को बेचेगी। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी है। चेन्नई स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा कि रेडिंगटन ने आईफोन की नई सीरिज के लिए निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है। 

मार्केट में 23 सितंबर से उपलब्ध होगा एयरपॉड्स प्रो

रेडिंगटन ने कहा कि वह स्मार्टफोन की बिक्री के अलावा 2,800 से अधिक खुदरा दुकानों में ऐपल वॉच सीरीज-8, ऐपल वॉच अल्ट्रा, ऐपल वॉच एसई भी बेचेगी। कंपनी ने बताया कि एयरपॉड्स प्रो को पेशकश से पहले बुक किया जा सकता है और यह मार्केट में 23 सितंबर से उपलब्ध होगा।

7 सितंबर को हुआ था इवेंट

हर साल की तरह इस साल भी Apple ने अपने खास ईवेंट में अपना नया आईफोन  पेश कर दिया है। इस बार कंपनी ने iPhone14 सीरीज को लॉन्च किया है। जिसमें Apple iPhone 14 iPhone 14 Plus Apple iPhone 14 Pro और 14 Pro Max शामिल हैं। फोन में कुछ नए फीचर या डिजाइन की उम्मीद कर रहे आईफोन प्रेमियों को इस बार निराशा ही हाथ लगी है। नए आईफोन में कुछ एक फीचर्स को छोड़ दें तो कुछ ज्यादा बदलाव नहीं हैं। फोन में चिपसैट भी पुराना ही दिया गया है। नए आईफोन की अमेरिका में बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी। 

Latest Business News