A
Hindi News पैसा गैजेट Budget 2022: 5G सेवाएं इस साल से होंगी शुरू, ये हैं कम कीमत वाले 5जी Smartphone

Budget 2022: 5G सेवाएं इस साल से होंगी शुरू, ये हैं कम कीमत वाले 5जी Smartphone

सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश करते हुए कहा, ‘‘निजी दूरसंचार सेवाप्रदाताओं द्वारा 5जी सेवाओं की आपूर्ति के लिए सरकार वर्ष 2022 में स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी।’’ उन्होंने कहा कि 5जी सेवाएं आने के बाद दूरसंचार क्षेत्र में वृद्धि को समर्थन मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

5g smartphone under 20000- India TV Paisa Image Source : FLIPKART 5g smartphone under 20000

Highlights

  • '5जी सेवाओं की आपूर्ति के लिए सरकार वर्ष 2022 में स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी'
  • 5जी सेवाएं आने के बाद रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे- वित्त मंत्री
  • ऑप्टिकल फाइबर के बेहतर एवं अधिक कारगर इस्तेमाल के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे

5G Smartphone: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट 2022 (Union Budget 2022) पेश कर दिया है। बजट में टेक्नोलॉजी का भी विशेष ध्यान रखा गया है। टेलीकॉम और डिजिटल दुनिया को लेकर देश में 5G सेवाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि निजी कंपनियों द्वारा 5जी मोबाइल सेवाओं की शुरुआत के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले वित्त वर्ष 2022-23 में की जाएगी। 

सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश करते हुए कहा, ‘‘निजी दूरसंचार सेवाप्रदाताओं द्वारा 5जी सेवाओं की आपूर्ति के लिए सरकार वर्ष 2022 में स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी।’’ उन्होंने कहा कि 5जी सेवाएं आने के बाद दूरसंचार क्षेत्र में वृद्धि को समर्थन मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में किफायती ब्रॉडबैंड एवं मोबाइल सेवा प्रसार के लिए वार्षिक कर संग्रह का पांच प्रतिशत सार्वभौमिक सेवा दायित्व (यूएसओ) कोष के तहत आवंटित किया जाएगा। 

गांव-गांव तक पहुंचेगा ब्रॉडबैंड नेटवर्क

सीतारमण ने कहा, ‘‘यह प्रौद्योगिकी एवं समाधानों के शोध एवं विकास और व्यवसायीकरण को प्रोत्साहन देगा। हमारा मिशन यह है कि सभी गांव एवं उनके निवासियों की पहुंच शहरी उपभोक्ताओं की ही तरह ई-सेवाओं, संचार सुविधा और डिजिटल संसाधन तक हो।’’ उन्होंने कहा कि सभी गांवों एवं सुदूर क्षेत्रों में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का ठेका अगले वित्त वर्ष में भारतनेट प्रोजेक्ट के जरिये पीपीपी मॉडल में दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इस परियोजना के वर्ष 2025 में पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि ऑप्टिकल फाइबर के बेहतर एवं अधिक कारगर इस्तेमाल के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

5जी स्पेक्ट्रम पर ट्राई की सिफारिश मार्च तक: दूरसंचार मंत्री 

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि 5जी स्पेक्ट्रम पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की सिफारिशें मार्च तक आने की उम्मीद है, जिसके बाद अगली पीढ़ी की दूरसंचार सेवा के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बजट स्वदेशी तकनीकी के विकास पर केंद्रित है। मंत्री ने कहा कि सरकार 2022 में 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए प्रयासरत है। 

आप के लिए बजट रेंट में ये 5 जी स्मार्टफोन हो सकते हैं अच्छे विकल्प:

ये हैं बजट रेंज के 5G Smartphone 

  • Realme Narzo 30 5G: रियलमी नारजो 30 5जी स्मार्टफोन है 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी डिस्प्ले 6.5 इंच की है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 14,999 रुपए है।
  • Realme 8 5G: रियलमी 8 5जी स्मार्टफोन 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी डिस्प्ले 6.5 इंच की है, इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 16,499 रुपये है।
  • POCO M3 PRO 5G: पोको एम3 प्रो 5जी स्मार्टफोन 4 जीबी की रैम और 64 जीबी का इंटरनल मैमोरी के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी डिस्प्ले 6.5 इंच की है, इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 14,499 रुपये है।
  • Moto G71 5G: मोटो जी71 5जी स्मार्टफोन है 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी डिस्प्ले 6.4 इंच की है, इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 18,999 रुपए है।
  • Redmi Note 10T 5G: रेडमी नोट 10टी 5जी स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी डिस्प्ले 6.5 इंच की है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 15,398 रुपए है।
  • Samsung Galaxy F42 5G: सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी का इंटरनल मैमोरी के साथ आता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी डिस्प्ले 6.6 इंच की है, इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 20,999 रुपए है।

Latest Business News