A
Hindi News पैसा गैजेट Bluetooth Speaker: एक फोन में एक से ज्यादा बलूटूथ स्पीकर ऐसे कर सकते हैं कनेक्ट

Bluetooth Speaker: एक फोन में एक से ज्यादा बलूटूथ स्पीकर ऐसे कर सकते हैं कनेक्ट

ब्लूटूथ को स्पीकर से कनेक्ट करना बहुत आसान है। मोबाइल फोन और स्पीकर का ब्लूटूथ ऑन कर कनेक्ट कर लें।

Bluetooth Speaker- India TV Paisa Image Source : INDIA TV Bluetooth Speaker

मोबाइल फोन से अब एक से अधिक ब्लूटूथ स्पीकर को कनेक्ट कर सकते हैं। ब्लूटूथ स्पीकर को कनेक्ट करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर एडवांस सेटिंग्स में डुअल ऑडियो ऑन करना होगा।  स्पीकर प्ले कर म्यूजिक सुनना लोगों को बहुत पसंद है। मार्केट में कई तरह के ब्लूटूथ स्पीकर मौजूद हैं जिसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं और अपना पसंदीदा म्यूजिक का मजा उठा सकते हैं। एक समय था जब ब्लूटूथ से केवल एक डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं वो भी केवल 30 फीट तक। अब ब्लूटूथ से स्पीकर, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और कार ऑडियो सिस्टम भी एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं। सब एक साथ कनेक्ट करने के साथ 120 फीट तक पहुंच गई है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब ब्लूटूथ से एक से अधिक स्पीकर कनेक्ट कर सकते हैं।

फोन चाहे कोई भी हो एंड्राइड या आईफोन, दोनों ही मोबाइल फोन में ये मुमकिन है। ये तब पॉसिबल हुआ जब ब्लूटूथ 5.0 लॉन्च किया गया। इस टेक्नोलॉजी को डुअल ऑडियो कहा जाता है।

कैसे कनेक्ट करें एक से अधिक स्पीकर?

एंड्रॉयड फोन में ऐसे करें कनेक्ट-

ब्लूटूथ को स्पीकर से कनेक्ट करना बहुत आसान है। मोबाइल फोन और स्पीकर का ब्लूटूथ ऑन कर कनेक्ट कर लें। अगर आपको दो ब्लूटूथ स्पीकर्स को साथ में जोड़ना है तो इसके लिए आपको ब्लूटूथ मेन्यू के तीन डॉट्स पर क्लिक करें। इसके बाद एडवांस्ड सेटिंग्स में डुअल ऑडियो फीचर मिल जाएगा। इसे ऑन करते ही आपके मोबाइल फोन से दूसरे स्पीकर भी कनेक्ट होने लगेंगे। अगर आप एंड्रॉयड 10 या फिर एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम यूज कर रहे हैं तो ऐप इस फीचर का मजा ले सकते हैं। इसके लिए क्विक सेटिंग्स या क्विक पैनल में मीडिया में जाएं। फिर दोनों पेयर डिवाइस पर ऑडियो का आउटपुट दे दें। हालांकि कई फोन में ये फीचर इनेबल होता है। आपको सीधे सेटिंग्स में डुअल ऑडियो में ये फीचर मिल जाएगा।

आईफोन में ऐसे करें कनेक्ट-

अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आप एक से अधिक स्पीकर कनेक्ट करने के लिए कंट्रोल सेंटर में जाएं। कंट्रोल सेंटर में जाने के लिए आप स्क्रीन पर ऊपर से या नीचे से स्वाइप कर सकते हैं। मीडिया फाइल में आपको एयर प्ले का आइकन दिखाई देगा। उसपर क्लिक कर शेयर ऑडियो का फीचर नजर आएगा, उस पर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही आपको कनेक्ट ब्लूटूथ स्पीकर्स या हेडफोन का ऑप्शन दिखाई देगा। ऐसा करने के बाद आप अपना मनपसंद गाना सुन सकते हैं।

Latest Business News