A
Hindi News पैसा गैजेट Use Gmail Offline: बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं जीमेल का इस्तेमाल, जानिए तरीका

Use Gmail Offline: बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं जीमेल का इस्तेमाल, जानिए तरीका

बिना इंटरनेट (Internet) के मेल भेजने के साथ साथ पढ़ भी सकते हैं। इसके अलावा आप पुराने मेल सर्च भी कर सकते हैं।

बिना इंटरनेट के भी कर...- India TV Paisa Image Source : INDIA TV बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं जीमेल का इस्तेमाल

Highlights

  • केवल क्रोम पर ही कर सकते हैं ऑफलाइन जीमेल यूज
  • आप बिना इंटरनेट के मेल भेजने के साथ साथ पढ़ भी सकते हैं
  • ऑफलाइन मेल को एनेबल करने के लिए सेटिंग को सेलेक्ट करें

बिना इंटरनेट (Internet) के मेल भेजने के साथ साथ पढ़ भी सकते हैं। इसके अलावा आप पुराने मेल सर्च भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि ये कैसे संभव है और आप इस फीचर का फायदा कैसे उठा सकते हैं।

इन दिनों बिना इंटरनेट के कोई भी काम करना आसान नहीं है। हर समय हमें इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन कई बार नेटवर्क की समस्या के कारण बहुत से जरूरी काम पूरे नहीं हो पाते हैं। उनमें देरी होती है। ऐसी ही एक समस्या तब आती है जब हमें अर्जेंट मेल भेजना होता है और इंटरनेट सही से काम नहीं करता है। हालांकि बहुत से लोग इस बात से अंजान है कि आप बिना इंटरनेट भी मेल भेज सकते हैं। जी हां ये सच है। आपको जानकर आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन ये सच है।

आप बिना इंटरनेट के मेल भेजने के साथ साथ पढ़ भी सकते हैं। इसके अलावा आप पुराने मेल सर्च भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि ये कैसे संभव है और आप इस फीचर का फायदा कैसे उठा सकते हैं।

केवल क्रोम पर ही कर सकते हैं ऑफलाइन जीमेल यूज

अगर आप ऑफलाइन जीमेल का यूज करना चाहते हैं तो आप ये मोबाइल फोन में नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास लैपटॉप होना चाहिए ताकि आप क्रोम ब्राउजर पर लॉगइन कर सकें। क्रोम ब्राउजर के अलावा आप इस फीचर का इस्तेमाल किसी और ब्राउजर पर नहीं कर पाएंगे।

जानते हैं कि कैसे बिना इंटरनेट के भेज सकते हैं ईमेल

क्रोम ब्राउजर में आप लिंक के जरिए जीमेल ओपन करें।
वो लिंक है- http://mail.google.com/mail/u/0/#settings/offline
फिर ऑफलाइन मेल को एनेबल करने के लिए सेटिंग को सेलेक्ट करें। इन सेटिंग्स में आप मैसेज को सिंक करने का ऑप्शन चुन सकते हैं।
सेटिंग में चेंजेज करने के बाद सेव कर लें।

जीमेल में कैसे करें बुकमार्क

जीमेल को ऑफलाइन यूज करने के लिए जीमेल पोर्टल को बुकमार्क करना जरूरी है। बुकमार्क करने के लिए लिंक को ओपन कर लें। फिर एड्रेस बार में राइट की तरफ दिख रहे स्टार साइन कर टैप कर लें। लिंक को बुकमार्क करने के लिए कन्फर्म कर दें और डन बटन पर क्लिक कर लें।

ऐसा करने के बाद आप क्रोम ब्राउजर पर जीमेल इनबॉक्स को एक्सेस कर सकते हैं।

जीमेल ऑफलाइन को कर सकते हैं अनइंस्टॉल
जीमेल ऑफलाइन को आप अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं। अनइंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले ऑफलाइन डाटा को रिमूव करें।
डाटा रिमूव करने के लिए गूगल क्रोम ओपन करें।
ऊपर राइट साइट में मोर का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर टैप कर लें और सेटिंग्स में जाएं।
सेटिंग्स में जाने के बाद एडवांस पर क्लिक कर लें।
आपको प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ऑप्शन दिखाई देगा। उसमें कंटेंट सेटिंग्स के बाद कुकीज पर टैप करें।
ऑल कुकीज एंड साइट डाटा पर टैप कर रिमूव ऑल पर क्लिक कर लें।
इसके बाद जीमेल की सेटिंग्स में दोबारा जाएं और इनेबल ऑफलाइन मेल पर अनचेक करें।

Latest Business News