A
Hindi News पैसा गैजेट लावा के 5G स्मार्टफोन ने रियलमी-वीवो की बढ़ाई धड़कन, अप्रैल में लॉन्च हो सकता है सस्ता Lava Blaze 2

लावा के 5G स्मार्टफोन ने रियलमी-वीवो की बढ़ाई धड़कन, अप्रैल में लॉन्च हो सकता है सस्ता Lava Blaze 2

Lava Blaze 2 एक 5G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन है और इस फोन की सबसे खास बात यह है कि यह 10 हजार की प्राइस रेंज के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन रियलमी-ओप्पो और वीवो के अंडर बजट सेगमेंट को सीधी टक्कर देने वाला है।

lava blaze 2, lava blaze 2 live image leak, lava blaze 2 specifications, lava blaze 2 processor- India TV Paisa Image Source : फाइल फोटो लावा का यह बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन मार्केट में कई ब्रांड्स को सीधी टक्कर देने वाला है।

Lava blaze 2 in India: लावा बहुत जल्द भारतीय बाजार में Lava Blaze 2 को उतार सकती है। इससे पहले लावा की तरफ से पिछले साल नवंबर में Lava Blaze 5G को लॉन्च किया गया था. इस फोन को मार्केट में अच्छा रिस्पांस मिला था और अब कंपनी इसका सक्सेसर लाने की तैयारी में है। अभी ऑफिशियली इसके लॉन्च की कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन एक टिप्सटर की तरफ से जो लीक्स सामने आई हैं उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी अप्रैल में फोन को लॉन्च कर सकती है। 

Lava Blaze 2 एक 5G कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन है और इस फोन की सबसे खास बात यह है कि यह 10 हजार की प्राइस रेंज के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। अगर आप एक सस्ता 5G स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। लावा ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन से ओप्पो, वीवो और रियलमी जैसे ब्रांड्स की धड़कने तेज कर दी हैं। आइए जानते हैं इसमें यूजर्स को कौन कौन से फीचर्स मिल सकते हैं।

  1. Lava Blaze 2 6.2 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश मिल सकता है।
  2. Lava Blaze 2 में यूजर्स को ग्लास का फ्लैट बैक पैनल मिल सकता है। 
  3. इसके रियर में बेहद अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ ड्यूअल कैमरा सेटअप मिलता है।
  4. राइट साइट पर पावर और वॉल्यूम बटन दिए जाएंगे और इसके पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। 
  5. लीक्स की मानें तो Lava Blaze 2 में Unisoc T616 चिपसेट मिल सकता है जो कि 12nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा।
  6. इसके रियर में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा डेप्थ सेंसिग के लिए होगा। 
  7. 5G कनेक्टिवीटी के साथ इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- Apple तोड़ेगा Xiaomi का रिकॉर्ड, iPhone 15 Pro Max में मिलने वाला है यह बड़ा फीचर

यह भी पढ़ें- WiFi के बाद भी कछुए की चाल चल रहा है इंटरनेट, तो बस कर लें ये काम, मिनटों में डाउनलोड होंगे Video

Latest Business News