A
Hindi News पैसा गैजेट पोको ने लॉन्च किया मिड-रेंज हैंडसेट Poco X5 5G, दमदार बैटरी और शानदार कैमरे के अलावा मिलेंगे कई दूसरे फीचर्स

पोको ने लॉन्च किया मिड-रेंज हैंडसेट Poco X5 5G, दमदार बैटरी और शानदार कैमरे के अलावा मिलेंगे कई दूसरे फीचर्स

Poco Phone Launch: कंपनी ने Poco X5 5G की खरीद पर लॉन्च ऑफर्स का ऐलान किया है, जिसमें एक खास बैंक के कार्ड पर बंपर छूट दे रही है। आइए जानते हैं कि क्या ये फोन आपके लिए बेस्ट है?

Poco X5 5G- India TV Paisa Image Source : INDIA TV Poco X5 5G

Poco Launch Poco X5 5G Smartphone: स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने भारत में एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है, जिसे कंपनी ने Poco X5 5G नाम दिया है। यह एक मिड-रेंज डिवाइस है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है। इस 5G स्मार्टफोन में 120Hz AMOLED स्क्रीन है। Poco ने Poco X5 5G के दो मॉडल पेश किए हैं। स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 128GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम के साथ आता है। इसकी कीमत 18,999 रुपये है। दूसरा मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 20,999 रुपये है। यह हैंडसेट देश में 21 मार्च को कंपनी की वेबसाइट और Flipkart.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

Image Source : India TVPoco X5 5G

ये है फोन की खासियत

Poco X5 5G फोन को तीन कलर ऑप्शन- सुपरनोवा ग्रीन, वाइल्डकैट ब्लू और जगुआर ब्लैक में पेश किया गया है। Poco X5 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है। इसके टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा की एक परत के साथ आता है। स्क्रीन की रिफ्रेश रेट 120Hz है और यह 240Hz तक की टच सैंपलिंग रेट प्रदान करती है। यह स्मार्टफोन सनलाइट मोड के साथ आता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1200nits है। हैंडसेट 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ आता है। यह पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस है। 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ 48MP का मुख्य कैमरा है। एचडीआर, नाइट मोड और एआई सीन डिटेक्शन फोन में उपलब्ध कुछ विशेषताएं हैं।

Image Source : India TVPoco X5 5G

कंपनी ने किया ऑफर्स का ऐलान

सेल्फी के लिए Poco X5 5G हैंडसेट में फ्रंट में 13MP का कैमरा है। स्मार्टफोन IP53 रेटिंग के साथ आता है। इस पर साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है और इसे 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग एडॉप्टर के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का कहना है कि डिवाइस केवल 22 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज कर सकता है। कंपनी ने Poco X5 5G की खरीद पर लॉन्च ऑफर्स का ऐलान किया है। इनमें आईसीआईसीआई बैंक कार्ड धारकों के लिए 2,000 रुपये की छूट शामिल है। 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी है।

Latest Business News