A
Hindi News पैसा गैजेट YouTube में क्रिएटर्स को मिला नया अपडेट, अब कई भाषाओं में डब कर सकेंगे Video

YouTube में क्रिएटर्स को मिला नया अपडेट, अब कई भाषाओं में डब कर सकेंगे Video

प्लेटफॉर्म ने कहा कि 3,500 से अधिक मल्टी-लैंग्वेज वीडियो पहले से ही 40 से अधिक भाषाओं में अपलोड किए जा चुके हैं। क्रिएटर्स को अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करते समय एक्जिस्टिंग कंटेंट इन क्रेटर्स टूल के माध्यम से अलग-अलग ऑडियो ट्रैक जोड़ने होते हैं।

Youtube, Youtube new Feature, Youtube Latest Update, Youtube Feb Update, How to earn Money Youtube- India TV Paisa Image Source : फाइल फोटो यूट्यूब के इस फीचर का लाखों क्रिएटर्स को फायदा मिलेगा।

सैन फ्रांसिस्को:  वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने घोषणा की है कि वह मल्टी-लैंग्वेज ऑडियो ट्रैक्स के लिए सपोर्ट रोल आउट कर रहा है, जिससे क्रिएटर्स अपने नए और मौजूदा वीडियो को अलग-अलग भाषाओं में डब कर सकेंगे। पिछले एक साल से, कंपनी पॉपुलर यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर जिमी डोनाल्डसन उर्फ मिस्टर बीस्ट और क्रिएटर्स के एक छोटे ग्रुप के साथ इस फीचर की टेस्टिंग कर रही थी।

कंपनी ने गुरुवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, दर्शकों के लिए, मल्टी-लैंग्वेज ऑडियो का मतलब है कि अब वे अपनी भाषा में डब किए गए वीडियो देख सकते हैं, जो उन्हें और भी अधिक कंटेंट उपलब्ध कराते हैं।

इसमें कहा गया है, हमने पाया कि कई भाषाओं में डब किए गए वीडियो की टेस्टिंग करने वाले क्रिएटर्स ने अपने देखे जाने के समय का 15 प्रतिशत उन वीडियो की गैर-प्राथमिक भाषा के लिए खर्च किया। इसके अलावा, दर्शकों ने केवल पिछले महीने में प्रतिदिन औसतन दो मिलियन घंटे से अधिक डब किए गए वीडियो देखे। 

प्लेटफॉर्म ने कहा कि 3,500 से अधिक मल्टी-लैंग्वेज वीडियो पहले से ही 40 से अधिक भाषाओं में अपलोड किए जा चुके हैं। क्रिएटर्स को अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करते समय एक्जिस्टिंग कंटेंट इन क्रेटर्स टूल के माध्यम से अलग-अलग ऑडियो ट्रैक जोड़ने होते हैं।

कंपनी ने आगे बताया कि क्रिएटर्स के कैटलॉग में मौजूदा कंटेंट को अतिरिक्त ऑडियो ट्रैक्स के साथ भी अपडेट किया जा सकता है। यदि आप एक दर्शक हैं, तो बस वीडियो की सेटिंग पर आपको क्लिक करना होगा और देखना होगा कि दूसरी भाषा में देखने के लिए कौन से ऑडियो ट्रैक उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें- बिना नेटवर्क कनेक्ट होगी कॉल, हाई स्पीड में चलेगा इंटरनेट, Samsung ला रही नई 5G टेक्नोलॉजी

यह भी पढ़ें-  RailYatri App फोन में है डाउनलोड तो रहें सावधान! 3.1 करोड़ यूजर्स का डेका लीक, लिस्ट में आप तो नहीं हैं?

Latest Business News