Hindi News Paisa Gallery कायम है हैदराबाद के निजाम की...
 

हैदराबाद के निजाम की फायर इंजन ‘जॉन मॉरिस’ इस रैली में भाग लेने वाली सबसे पुरानी कार रही। जॉन मॉरिस एंड संस द्वारा निर्मित यह कार 1914 की है। ‘फायर इंजन’ को निजाम ने अग्निशमन दस्ते के लिए खरीदा था। यह निजाम स्टेट रेलवे के पास थी जो रेलवे के राष्ट्रीयकरण के बाद दक्षिण मध्य रेल के पास आ गई। इसे 1960 में सक्रिय सेवा से बाहर कर दिया गया। सन् 1975 में इसे दिल्ली के राष्ट्रीय रेल संग्रहालय को सौंप दिया गया जो अब कभी-कभी विंटेज कार रैलियों में हिस्सा लेने के लिए बाहर आती है। इस रैली में लगातार 20 साल से यह भाग ले रही है। दुनियाभर में इस तरह के दो ही वाहन मौजूद हैं। इसके अलावा दूसरा वाहन लंदन के संग्रहालय में है। यह विश्व का एकमात्र जॉन मॉरिस वाहन है जिसमें मूल श्र्यूजबरी और शैलिनर सॉलिड टायर है।