Indiqube Spaces IPO: वर्कप्लेस मुहैया कराने वाली कंपनी इंडीक्यूब स्पेस का आईपीओ बुधवार, 23 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा। ये आईपीओ शुक्रवार, 25 जुलाई को बंद होगा। कंपनी अपने इस आईपीओ के जरिए कुल 700 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसके लिए कुल 2,95,35,864 शेयर जारी किए जाएंगे। इंडीक्यूब स्पेस के आईपीओ के तहत 650 करोड़ रुपये के 2,74,26,160 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 50 करोड़ रुपये के 21,09,704 शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे।
कंपनी ने 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए फिक्स किया प्राइस बैंड
इंडीक्यूब स्पेस ने अपने आईपीओ के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 225 रुपये से 237 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। हालांकि, कंपनी के कर्मचारियों को इस आईपीओ में प्रत्येक शेयर पर 22 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इंडीक्यूब स्पेस आईपीओ के लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,175 रुपये का निवेश करना होगा, जिसके लिए उन्हें 1 लॉट में 63 शेयर दिए जाएंगे। हालांकि, रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 819 शेयरों के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,94,103 रुपये का निवेश करना होगा।
शेयर बाजार में किस दिन लिस्ट होगी कंपनी
इंडीक्यूब स्पेस का आईपीओ 25 जुलाई को बंद हो जाएगा, जिसके बाद 28 जुलाई को शेयरों का अलॉटमेंट किया जा सकता है। उसके ठीक अगले दिन 29 जुलाई को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट भी कर दिए जाएंगे। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें 29 जुलाई को ही रिफंड मिल जाएगा। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों- बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। इंडीक्यूब स्पेस के शेयर कारोबार के लिए बुधवार, 30 जुलाई को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
Latest Business News