A
Hindi News पैसा बाजार लाल निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 52 अंक फिसला, आईटी शेयर टूटे

लाल निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 52 अंक फिसला, आईटी शेयर टूटे

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट और मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार सतर्क रुख के साथ खुले।

Sensex- India TV Paisa Sensex

मुंबई/नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट और मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार सतर्क रुख के साथ खुले। देश के शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.38 बजे 52.14 अंकों की गिरावट के साथ 40,523.03 कारोबार कर रहा था। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग इसी समय 19.45 अंकों की गिरावट के साथ 11,948.95 पर कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स हालांकि सुबह 78.00 अंकों की तेजी के साथ 40,653.17 खुला। हालांकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.10 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11,967.30 खुला।​ 

सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस में तीन प्रतिशत की गिरावट आई। एचसीएल टेक 1.67 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.65 प्रतिशत, टीसीएस 1.52 प्रतिशत, भारती एयरटेल एक प्रतिशत तथा बजाज आटो 0.91 प्रतिशत के नुकसान में थे। वहीं दूसरी ओर सनफार्मा 3.16 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.69 प्रतिशत, पावरग्रिड 2.30 प्रतिशत तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.74 प्रतिशत के लाभ में चल रहे थे। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में कार्य वीजा के लिए जरूरतों में बदलाव की खबरों से आईटी शेयरों में गिरावट आई। इससे कुल बाजार धारणा प्रभावित हुई। 

Dollar vs rupee

शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे मजबूत 

विदेशी कोषों के प्रवाह और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच शुक्रवार को रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 71.70 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 71.77 प्रति डॉलर पर खुला। हालांकि, बाद में इसमें कुछ बढ़त आई और यह छह पैसे की बढ़त के साथ 71.70 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को रुपया 71.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि बाजार को अमेरिका-चीन व्यापार करार को लेकर कुछ नए संकेतों का इंतजार है। इसी वजह से रुपये में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव हो रहा है।

Latest Business News