A
Hindi News पैसा बाजार लगातार छठे दिन शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 246 अंक उछलकर पहुंचा 39,298.38 अंक पर

लगातार छठे दिन शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 246 अंक उछलकर पहुंचा 39,298.38 अंक पर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 में राहत के और उपाय करने के संकेत देने से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला।

BSE Sensex rallies for 6th day, rises 246 pts- India TV Paisa Image Source : BSE SENSEX RALLIES BSE Sensex rallies for 6th day, rises 246 pts

नई दिल्‍ली। विभिन्न क्षेत्रों में जारी लिवाली के दम पर शुक्रवार को लगातार छठे दिन घरेलू शेयर बाजारों में तेजी जारी रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 246.32 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,298.38 अंक पर बंद हुआ। कारेाबार के दौरान यह ऊंचे में 39,361.06 अंक और 38,963.60 अंक के निचले स्तर पर रहा।

एनएसई का निफ्टी भी 75.50 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,661.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक सर्वाधिक 8.44 प्रतिशत की तेजी में रही। इसके बाद मारुति सुजुकी, पावरग्रिड, एनटीपीसी, एलएंडटी और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी तिमाही परिणाम की घोषणा से पहले 1.37 प्रतिशत चढ़ गया।

इनके अलावा टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और इंफोसिस का शेयर 1.05 प्रतिशत तक गिर गया। कोटक सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (पीसीजी शोध) संजीव जरबाड़े ने कहा कि भारतीय बाजार ने इस सप्ताह अन्य प्रमुख वैश्विक बाजारों को पछाड़ दिया। विदेशी निवेशकों की खरीदारी, अमेरिका और चीन की व्यापार वार्ता की प्रगति तथा ब्रेक्जिट सौदे के कारण शेयर बाजारों में तेजी रही।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 में राहत के और उपाय करने के संकेत देने से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांग कांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट में रहा। हालांकि, जापान का निक्की मजबूती में रहा। यूरोपीय बाजार कारोबार के दौरान मिश्रित चल रहे थे। इस बीच रुपया मजबूती में 71.13 रुपए प्रति डॉलर और ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.12 प्रतिशत बढ़कर 59.98 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। 

Latest Business News