A
Hindi News पैसा बाजार करवाचौथ से पहले बढ़ी सोने की खरीदारी, भाव 100 रुपए बढ़कर हुआ 30,550 रुपए प्रति दस ग्राम

करवाचौथ से पहले बढ़ी सोने की खरीदारी, भाव 100 रुपए बढ़कर हुआ 30,550 रुपए प्रति दस ग्राम

ज्‍वैलर्स की ओर से त्‍योहारी सीजन की खरीदारी निकलने से सर्राफा बाजार में आज सोना 100 रुपए तेज होकर 30,550 रुपए प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया।

करवाचौथ से पहले बढ़ी सोने की खरीदारी, भाव 100 रुपए बढ़कर हुआ 30,550 रुपए प्रति दस ग्राम- India TV Paisa करवाचौथ से पहले बढ़ी सोने की खरीदारी, भाव 100 रुपए बढ़कर हुआ 30,550 रुपए प्रति दस ग्राम

नई दिल्‍ली। करवाचौथ से एक दिन पहले सोने की खरीदारी में इजाफा होने से इसके भाव में भी तेजी रही। शनिवार को ज्‍वैलर्स की ओर से  त्‍योहारी सीजन की खरीदारी निकलने की वजह से स्‍थानीय सर्राफा बाजार में आज सोना 100 रुपए तेज होकर 30,550 रुपए प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया। इस तेजी को वैश्विक रुख ने भी अपना समर्थन दिया। चांदी भी 500 रुपए की तेजी के साथ 40,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी में यह तेजी इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्‍का निर्माताओं की मांग बढ़ने की वजह से आई है।

कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक सकारात्‍मक रुख के अलावा त्‍योहारी सीजन की मांग को पूरा करने के लिए घरेलू हाजिर बाजार में ज्‍वैलर्स की खरीदारी बढ़ने से सोने और चांदी की कीमतों को आज बल मिला है। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर न्‍यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 1276.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी भी 16.81 डॉलर प्रति औंस के स्‍तर पर कारोबार करती देखी गई।

राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 100-100 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30,550 रुपए और 30,400 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई। कल के कारोबार में सोने की कीमतों में 75 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि गिन्‍नी का भाव बिना किसी बदलाव के 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।

सर्राफा बाजार में चारों ओर तेजी के माहौल के अनुरूप चांदी तैयार भी 500 रुपए की तेजी के साथ 40,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। वहीं साप्‍ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 460 रुपए उछलकर 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी सिक्‍कों का भाव 74,000 रुपए खरीद और 75,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा।

Latest Business News