A
Hindi News पैसा बाजार Sensex की शीर्ष दस में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 36,839 करोड़ का इजाफा

Sensex की शीर्ष दस में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 36,839 करोड़ का इजाफा

सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 36,839 करोड़ रुपये तक बढ़ गया।

five of top 10 firms add rs 36,839 crore in Market capitalization, SBI leads- India TV Paisa five of top 10 firms add rs 36,839 crore in Market capitalization, SBI leads

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 36,839 करोड़ रुपये तक बढ़ गया। सबसे अधिक लाभ में भारतीय स्टेट बैंक रहा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में बढ़त देखी गयी। वहीं टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण घट गया। 

भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में 10,218.68 करोड़ रुपये की बढ़त देखी गयी और यह 3,22,089.23 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 8,485.38 करोड़ रुपये बढ़कर 6,68,555.19 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का 9,398.59 करोड़ रुपये बढ़कर 3,78,194.61 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 4,026.53 करोड़ रुपये बढ़कर 3,86,914.89 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 4,148.44 करोड़ रुपये बढ़कर 2,82,105.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 17,242.19 करोड़ रुपये घटकर 7,93,647.61 करोड़ रुपये रह गया। टीसीएस की बाजार हैसियत में 8,517.92 करोड़ रुपये की कमी आयी और यह 8,35,749.88 करोड़ रुपये रहा। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 8,191.74 करोड़ रुपये घटकर 3,19,783.94 करोड़ रुपये रहा। कोटक महिंद्रा बैंक के पूंजीकरण में 2,520 करोड़ रुपये की कमी आयी और यह 2,81,900.73 करोड़ रुपये रहा। 

इसी तरह आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 367 करोड़ रुपये घटकर 3,35,825.21 करोड़ रुपये पर आ गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस शीर्ष पर रही। उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 200.15 अंक यानी 0.51 प्रतिशत बढ़कर 39,394.64 अंक पर पहुंच गया। 

Latest Business News