A
Hindi News पैसा बाजार दुनिया की 5 बड़ी करेंसी के मुकाबले कैसा रहा आज रुपये के प्रदर्शन, जानिए आज के फॉरेक्स रेट

दुनिया की 5 बड़ी करेंसी के मुकाबले कैसा रहा आज रुपये के प्रदर्शन, जानिए आज के फॉरेक्स रेट

डॉलर के मुकाबले आज रुपये में मजबूती देखने को मिली है। जानिए आज दुनिया की 5 बड़ी करंसी डॉलर, पाउंड, यूरो, येन और युआन के सामने रुपये का प्रदर्शन कैसा रहा।

<p>5 मुख्य करंसी के...- India TV Paisa Image Source : MARKET 5 मुख्य करंसी के मुकाबले रुपये का प्रदर्शन

नई दिल्ली। आज के कारोबार में दुनिया की 5 अहम करंसी, अमेरिकी डॉलर, पाउंड, यूरो, येन और चीनी युआन के सामने घरेलू करंसी का प्रदर्शन मिला जुला रहा। गुरुवार को रुपया डॉलर, यूरो, येन और युआन के मुकाबले मजबूत रहा। हालांकि पाउंड के मुकाबले इसमें कमजोरी देखने को मिली है।

डॉलर- रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपये में आज एक बार फिर मजबूती देखने को मिली है। आज रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 72.99 प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान रुपये में 72.92 से 73.01 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार देखने को मिला है। कारोबार की शुरुआत में रुपया 72.95 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला था।

पाउंड- रुपया

पाउंड के मुकाबले रुपये में आज कमजोरी का रुख रहा। आज रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 100.02 प्रति पाउंड के स्तर पर पहुंचा। कारोबार के दौरान रुपया 99.78 से 100.03 के दायरे में रहा। आज के कारोबार में रुपया 99.84 प्रति पाउंड के स्तर पर खुला था।

यूरो- रुपया

यूरो के मुकाबले रुपये में आज मजबूती की रुख रहा। आज के कारोबार में रुपया 0.11 पैसे की मजबूती के साथ 88.44 प्रति यूरो पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान रुपया 88.40 से 88.61 के बीच रहा।  आज के कारोबार में रुपया 88.54 प्रति यूरो के स्तर पर खुला था

येन- रुपया

येन के मुकाबले रुपये में बेहद मामूली बढ़त देखने को मिली है। कल के मुकाबले रुपया 0.7051 प्रति येन से बढ़कर आज 0.7047 प्रति येन पर पहुंच गया है। कारोबार के दौरान रुपया 0.7046 से 0.7063 प्रति येन के बीच रहा।

चीनी युआन- रुपया

युआन के मुकाबल रुपये में आज मामूली बढ़त देखने को मिली है। आज रुपया पिछले बंद स्तर 11.293 प्रति युआन के मुकाबले 11.288 प्रति युआन पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान युआन 11.285 से 11.308 के दायरे में रहा।

Latest Business News