A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: जौहरियों की लिवाली से सोने में 160 रुपए की आई तेजी, चांदी भी चमकी

Gold Rate Today: जौहरियों की लिवाली से सोने में 160 रुपए की आई तेजी, चांदी भी चमकी

कारोबारियों के मुताबिक घरेलू मांग में तेजी से बहुमूल्य धातुओं की कीमत में बढ़त देखी गई।

Gold climbs Rs 160 on jewellers' buying; silver gains Rs 150- India TV Paisa Image Source : GOLD CLIMBS RS 160 ON JEW Gold climbs Rs 160 on jewellers' buying; silver gains Rs 150

नई दिल्‍ली। वैश्विक बाजार में कीमतें स्थिर रहने के बावजूद हाजिर बाजार में जौहरियों की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में 160 रुपए की तेजी देखी गई। सोना 35,880 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढलावों का उठाव बढ़ने से चांदी में भी 150 रुपए की चमक देखी गई और यह 42,050 रुपए प्रति किलोग्राम रही।

कारोबारियों के मुताबिक घरेलू मांग में तेजी से बहुमूल्य धातुओं की कीमत में बढ़त देखी गई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,427.60 डॉलर और चांदी 16.54 डॉलर प्रति औंस रही। निवेशकों का रुख अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक, अमेरिका-चीन की व्यापार वार्ता को लेकर सावधानी भरा हुआ है।

दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 160-160 रुपए बढ़कर क्रमश: 35,880 रुपए और 35,710 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। चांदी हाजिर का भाव 150 रुपए की बढ़त के साथ 42,050 रुपए और साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी का भाव 53 रुपए बढ़कर 41,239 रुपए प्रति किलोग्राम रहा।

चांदी सिक्कों की अच्छी मांग के चलते इनके भाव में 1,000 रुपए प्रति सैकड़ा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इनका लिवाली भाव 85,000 रुपए और बिकवाली भाव 86,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा।

Latest Business News