A
Hindi News पैसा बाजार Gold Price Today: मांग बढ़ने से सोना हुआ 311 रुपए महंगा, वायदा भाव में आई गिरावट

Gold Price Today: मांग बढ़ने से सोना हुआ 311 रुपए महंगा, वायदा भाव में आई गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 1,490 डॉलर और 12.38 डॉलर प्रति औंस रहे।

Gold gains Rs 311 on higher demand, rupee depreciation- India TV Paisa Gold gains Rs 311 on higher demand, rupee depreciation

नई दिल्‍ली। ऊंची लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 311 रुपए चढ़ गया। रुपए में गिरावट ने इसमें और मदद की और यह 40,241 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। मंगलवार को सोना भाव 39,930 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 311 रुपए चढ़ गया। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोना भाव में बढ़त का प्रभाव है।

दिन में कारोबार के दौरान रुपये में 13 पैसे की गिरावट थी। इससे भी देश में सोना भाव तेज हुआ। हालांकि चांदी भाव 468 रुपए गिरकर 35,948 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। मंगलवार को यह 36,416 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव क्रमश: 1,490 डॉलर और 12.38 डॉलर प्रति औंस रहे। इस बीच सेंसेक्स 1,709.58 अंक गिरकर 28,869.51 अंक पर बंद हुआ। 

कमजोर वैश्विक रुख से सोने के वायदा भाव में गिरावट

कमजोर वैश्विक रुख के बीच सटोरियों के सौदा कम किए जाने से सोना बुधवार को 444 रुपए की गिरावट के साथ 39,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिए सोना 444 रुपए यानी 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें 4,662 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

वहीं जून महीने की डिलिवरी के लिए पीली धातु 606 रुपए यानी 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,844 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें 403 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार मुख्य रूप से कमजोर वैश्विक रुख से धारणा प्रभावित हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.78 प्रतिशत घटकर 1,513.90 डॉलर प्रति औंस रहा।

Latest Business News