नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख और आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली से सोने में आज लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 45 रुपए के लाभ के साथ 29,795 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने से चांदी की कीमत भी 60 रुपए बढ़कर 40,900 रुपए प्रति किग्रा हो गई।
हालांकि, गिन्नी की कीमत 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 60 रुपए की तेजी के साथ 40,900 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 65 रुपए बढ़कर 40,695 रुपए प्रति किलो हो गई। चांदी सिक्का 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 73,000 रुपए और बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुआ।
Latest Business News