A
Hindi News पैसा बाजार सोना खरीदने का आया सुनहरा मौका, आज भाव आ गया 30,000 रुपए से भी नीचे

सोना खरीदने का आया सुनहरा मौका, आज भाव आ गया 30,000 रुपए से भी नीचे

सोने की कीमतों में बहुत ज्यादा गिरावट आ चुकी है, दिसंबर में इसका भाव 450 रुपए प्रति 10 ग्राम कम हो गया है

Gold- India TV Paisa Image Source : GOLD Gold price fall below Rs 30000 in Delhi

नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच विदेशों में कमजोरी के रुख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 100 रुपए गिरकर 29,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने के कारण चांदी की कीमत भी 375 रुपए टूटकर 38,125 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख, जहां बहुमूल्य धातु की कीमत दो माह के निम्न स्तर को छू गई, के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों पर दवाब रहा।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.45 प्रतिशत घटकर 1,257.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.31 प्रतिशत घटकर 15.87 डॉलर प्रति औंस के भाव बोली जा रही थी। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100-100 रुपए घटकर क्रमश: 29,950 रुपए और 29,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। यह स्तर इससे पूर्व 26 अगस्त को देखने को मिला था। कल इसमें 200 रुपए की गिरावट आई थी। गिन्नी (आठ ग्राम) की कीमत भी 100 रुपए की गिरावट के साथ 24,400 रुपए पर आ गई।

सोने की ही तरह चांदी तैयार 375 रुपए घटकर 38,125 रुपए प्रति किलोग्राम व चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 440 रुपए घटकर 37,335 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बोली गई। चांदी सिक्का 1,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 71,000 रुपए और बिकवाल 72,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा। 

Latest Business News