A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate 4 December 2019: 41 हजार के पार पहुंचा सोना, वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में आयी तेजी

Gold Rate 4 December 2019: 41 हजार के पार पहुंचा सोना, वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में आयी तेजी

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 41 हजार रुपए के स्तर के पार 41,270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

Gold Price, Gold rate, Today Gold price- India TV Paisa Gold Price on 4th January 2019

नयी दिल्ली। पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने से वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में तेजी आयी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में भी इसकी वजह से सोना 41 हजार रुपए के स्तर के पार 41,270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर लंदन में सोना हाजिर का भाव बढ़कर 1,553.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। न्यूयॉर्क में सोना वायदा भी डेढ़ प्रतिशत की छलांग लगाकर 1,552.40 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। 

विशेषज्ञों का मानना है कि ईरान के प्रमुख सैन्य अधिकारी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के अमेरिका के ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव नये शिखर पर पहुंच गया है। ईरान ने अमेरिका की इस कार्रवाई का जवाब देने की बात की है। ऐसे में निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के रूप में कीमती धातुओं को तरजीह दी। स्थानीय स्तर पर 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 41 हजार रुपए के स्तर के पार 41,270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 

सोना जेवराती (22 कैरेट) भी उछलकर 41,120 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए की तेजी के साथ 30,900 रुपये पर पहुंच गयी। हालांकि, चांदी हाजिर 150 रुपए गिरकर 48,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। चांदी वायदा भी टूटकर 47,527 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्का लिवाली और बिकवाली के भाव में एक-एक हजार रुपए की तेजी रही और ये क्रमश: 94 हजार और 95 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया। कारोबारियों के अनुसार, सोने को वैश्विक तेजी से समर्थन मिला है। हालांकि, चांदी पर नरम औद्योगिक मांग का असर देखने को मिला है।

Latest Business News