A
Hindi News पैसा बाजार हफ्ते के पहले दिन 100 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में 175 रुपए की उछाल

हफ्ते के पहले दिन 100 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में 175 रुपए की उछाल

कमजोर ग्लोबल ट्रेंड और ज्वैलर्स की मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए टूटकर 29,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

हफ्ते के पहले दिन 100 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में 175 रुपए की उछाल- India TV Paisa हफ्ते के पहले दिन 100 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में 175 रुपए की उछाल

सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी और घरेलू ज्वैलर्स की मांग घटने से सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सिंगापुर में सोना 0.41 फीसदी गिरकर 1262.50 डॉलर प्रति औंस रह गया है।

दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 100 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। गिरावट के बाद सोने का भाव क्रमश: 29,450 और 29,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। इससे पहले तीन दिन में सोना 200 रुपए महंगा हुआ था। हालांकि, गिन्नी के भाव बिना किसी बदलाव के 24,400 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।

Latest Business News