A
Hindi News पैसा बाजार 3 दिन की तेजी के बाद फिर सस्ता हुआ सोना, GST से पहले चांदी के भाव 200 रुपए लुढ़के

3 दिन की तेजी के बाद फिर सस्ता हुआ सोना, GST से पहले चांदी के भाव 200 रुपए लुढ़के

3 दिन के बाद दिल्ली में सोना सस्ता हुआ। शुक्रवार को सोना 100 रुपए गिरकर 29200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, GST से पहले चांदी 200 रुपए सस्ती हुई।

3 दिन की तेजी के बाद फिर सस्ता हुआ सोना, GST से पहले चांदी के भाव 200 रुपए लुढ़के- India TV Paisa 3 दिन की तेजी के बाद फिर सस्ता हुआ सोना, GST से पहले चांदी के भाव 200 रुपए लुढ़के

नई दिल्ली। सोने में पिछले 3 दिन से जारी तेजी शुक्रवार को थम गई। ग्लोबल बाजारों में कमजोर रुख और GST लागू होने से पहले ज्वैलर्स की चिंताएं बढ़ने से आई डिमांड में कमी का असर कीमतों पर देखने को मिला है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 100 रुपए गिरकर 29,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। वहीं, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से गिरी डिमांड के चलते चांदी की कीमत 200 रुपए गिरकर 39300 रुपए प्रति किग्रा पर रह गई है। यह भी पढ़े: कुछ ही घंटों के बाद लागू हो जाएगा GST, जानिए किस पर देना होगा आपको कितना टैक्‍स

सोने में तेजी की क्या है वजह 

कारोबारियों का कहना है कि डॉलर की डिमांड बढ़ने से ग्लोबल बाजार में निवेशकों का रुझान सोने पर से कम हुआ है। इसीलिए कीमतों पर दबाव देखने को मिला, लेकिन GST से पहले घरेलू ज्वैलर्स की चिंताएं बढ़ गई है। इसीलिए घरेलू बाजार में सोने की कीमतें गिर गई है।यह भी पढ़े: GST से आपकी लव लाइफ पर होगा ये असर, 1जुलाई से घूमना फिरना और होटल में खाना हो जाएगा सस्ता

इंटरनेशनल मार्केट में सोना हुआ महंगा

न्यूयॉर्क में शुक्रवार के कारोबार में सोना 016 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,243.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, चांदी की कीमतों में भी 0.27 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। यह बढ़कर 16.54 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है। यह भी पढ़े: एक जुलाई से ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए आधार जरूरी

घरेलू बाजार में सस्ता हुआ सोना

दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 -100 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 29200 और 29050 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई है। हालांकि, पिछले तीन दिन में सोना 200 रुपए बढ़ा था। हालांकि, गिन्नी के भाव 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे।  यह भी पढ़े: SpiceJet की मानसून मेगा सेल शुरू, सिर्फ 699 रुपए में कीजिए हवाई सफर

चांदी के भाव 200 रुपए गिरे

चांदी तैयार के भाव 200 रुपए गिरकर 39300 प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 390 रुपए की गिरावट के साथ 38,485 प्रति किलोग्राम पर आ गए। है हालांकि चांदी सिक्का 72,000 रुपए (लिवाल) और 73,000 रुपए (बिकवाल) प्रति सैंकड़ा पर कायम रहा। यह भी पढ़े: मुकेश अंबानी की सैलरी इस साल भी नहीं बढ़ी, लगातार 9वें साल मिलें 15 करोड़ रुपए

GST से सोने की डिमांड पर होगा निगेटिव असर

भारत में WGC के मैनेजिंग डायरेक्टर सोमासुंदरम पीआर का कहना है कि 1 जुलाई से भारत में GST लागू होगा। इससे भारत में सोने की डिमांड पर निगेटिव असर देखने को मिल सकता है, क्योंकि GST से छोटे ज्वैलर्स की मुश्किलें बढ़ेंगी और कारोबार करने में दिक्कतें आएंगी। गोल्ड डिमांड 2020 तक 950 टन तक पहुंचने की संभावना, इस साल 750 टन होगी खपत

2017 में भारत की गोल्ड डिमांड गिरकर 650-750 टन रहने का अनुमान

WGC ने रिपोर्ट में कहा है कि इस साल भारत में सोने की डिमांड 650-750 टन रहने का अनुमान है। हालांकि यह डिमांड 10 साल के औसत डिमांड 845 टन से कम  है। आपको बता दें कि सन 2016 में भारत में सोने की डिमांड 22 फीसदी गिरकर 666 टन रह गई थी। जो कि 7 साल में सबसे कम थी।

सोने-चांदी पर 3 प्रतिशत और बिस्किट पर 18 प्रतिशत जीएसटी

जीएसटी परिषद ने सोने, चांदी और प्रोसेस्‍ड डायमंड पर 3 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया है। वहीं दूसरी ओर सभी तरह के गोल्‍ड बिस्किट पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत होगी।

Latest Business News