A
Hindi News पैसा बाजार Gold on Record High: सोने में रिकॉर्ड तेजी, भाव 930 रुपए उछलकर हुआ 35,800 रुपए/10 ग्राम

Gold on Record High: सोने में रिकॉर्ड तेजी, भाव 930 रुपए उछलकर हुआ 35,800 रुपए/10 ग्राम

यूएस फेडरल रिजर्व चेयरमैन द्वारा ब्याज दर में कटौती का संकेत दिए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने का भाव एक हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

Gold prices zoom Rs 930 on firm global cues- India TV Paisa Image Source : GOLD PRICES ZOOM RS 930 O Gold prices zoom Rs 930 on firm global cues

नई दिल्‍ली। यूएस फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल द्वारा जल्‍द ही ब्‍याज दरों में कटौती का संकेत दिए जाने के बाद विदेशी बाजारों में सकारात्‍मक रुख के बीच राष्‍ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने का भाव रिकॉर्ड 930 रुपए उछलकर 35,800 रुपए प्रति दस ग्राम के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गया। ब्‍याज दर में कटौती के संकेत मिलने के बाद निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के लिए सोने में जमकर खरीदारी की। औद्योगिक इकाइयों और सिक्‍का निर्माताओं के उठान बढ़ाने से चांदी भी 300 रुपए उछलकर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम के स्‍तर पर पहुंच गई।

केडिया कमोडिटीज के मैनेजिंग डायरेक्‍टर अजय केडिया ने कहा कि यूएस फेडरल रिजर्व चेयरमैन द्वारा ब्‍याज दर में कटौती का संकेत दिए जाने के बाद अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में हाजिर सोने का भाव एक हफ्ते के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गया। यूएस फेडरल चेयरमैन के इस बयान के बाद निवेशकों ने सोने जैसे सुरक्षित निवेश विकल्‍प की ओर अपना रुख कर लिया है, जिसका असर आज घरेलू सर्राफा बाजार में भी दिखाई दिया। उन्‍होंने आगे कहा कि वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था के कमजोर परिदृश्‍य और अमेरिका एवं चीन के बीच जारी व्‍यापार तनाव का भी पीली धातु की कीमतों को बढ़ाने में योगदान रहा है।  

न्‍यूयॉर्क में सोना 1420.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.24 डॉलर प्रति औंस बताई गई। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत सोने का भाव 930-930 रुपए बढ़कर क्रमश: 35,800 रुपए और 35,630 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक रुख के अलावा स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की मांग ने भी सोने की कीमतों को समर्थन दिया। गिन्‍नी का भाव भी आज 100 रुपए उछलकर 27,400 रुपए प्रति आठ ग्राम हो गया।

चांदी हाजिर 300 रुपए उछलकर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्‍ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 356 रुपए बढ़कर 38,356 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। हालांकि चांदी सिक्‍कों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और प्रति सैकड़ा इनका भाव 81,000 रुपए खरीद और 82,000 रुपए बिक्री का रहा।

Latest Business News