A
Hindi News पैसा बाजार सोने-चांदी की कीमतों में रिकवरी, गोल्ड हुआ 150 रुपए महंगा

सोने-चांदी की कीमतों में रिकवरी, गोल्ड हुआ 150 रुपए महंगा

सोना 150 रुपए की बढ़त के साथ 29,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी की कीमतों में भी मामूली तेजी देखने को मिली। चांदी में 100 रुपए की रिकवरी आई।

सोने-चांदी की कीमतों में रिकवरी, गोल्ड हुआ 150 रुपए महंगा- India TV Paisa सोने-चांदी की कीमतों में रिकवरी, गोल्ड हुआ 150 रुपए महंगा

नई दिल्ली। ज्वैलर्स की फ्रेश बाइंग और ग्लोबल मार्केट में तेजी के रूझान से घरेलू बाजार में सोने में उछाल दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 150 रुपए की बढ़त के साथ 29,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं इंडस्ट्रीयल डिमांड बढ़ने से चांदी की कीमतों में भी मामूली तेजी देखने को मिली। चांदी 100 रुपए की रिकवरी के साथ 41,300 रुपए पर कारोबार करता नजर आया।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि मजबूत ग्लोबल संकेत और घरेलू स्तर पर खरीदारी की वजह से सोने में तेजी देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि शादी के सीजन शुरू होने से भी सोने की कीमतों को सहारा मिल रहा है।

सोने की कीमतों में फिर लौटी चमक

  • सिंगापुर में सोना 0.66 फीसदी की उछाल के साथ 1204.80 डॉलर प्रति औंस
  • चांदी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 16.86 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची
  • सोमवार को 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में 150 रुपए की तेजी दर्ज
  • तेजी के बाद भाव क्रमश: 29,500 और 29,350 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • शनिवार को सोने में 100 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी।
  • गिन्नी बिना किसी बदलाव के 24,300 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।

तस्वीरों में देखिए सोने से जुड़े फैक्ट्स

Gold New

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

चांदी में भी 100 रुपए की तेजी

  • दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 100 रुपए महंगी हुई।
  • इसकी वजह से चांदी तैयार की कीमत 41,300 रुपए प्रति किलो हुई।
  • साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 220 रुपए की तेजी के साथ 41,200 रुपए प्रति किलो पर बंद हुए।
  • चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुई।

Latest Business News